देहरादून: Sarkari Karmchari ki Badegi Salary लंबे समय से वेतन विसंगती दूर करने की मांग कर रहे कनिष्ठ और वरिष्ठ शिक्षकों को सरकार ने बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है। कोर्ट के आदेश के अब अब सरकार ने वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के डीजी ने दी है।
Sarkari Karmchari ki Badegi Salary दरअसल शनिवार देर शाम ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा महानिदेशायल में डीजी ने जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ आठ विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर ने कहा कि जूनियर के शिक्षकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य में उच्चीकरण और वेतन विसंगति के मामलों के समाधान के लिए सेंट्रल स्कूलों के समान तीन स्तरीय कैडर लागू किया जाए। डीजी ने शिक्षकों की सभी मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। कहा कि कुछ मांगों पर शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे।
Read More: UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती, फिर खुल सकती है वेबसाइट
बैठक में अधिकारियों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, बेसिक शिक्षा निदेशक वंदना गब्र्याल, एडी एसपी खाली, राम कृष्ण उनियाल, एमएस बिष्ट और संघ की ओर से महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर राणा, उपाध्यक्ष आरसी जोशी, प्रांतीय प्रवक्ता विपिन मेहता, दून जिलाध्यक्ष उमेश चौहान मौजूद रहे।
Follow us on your favorite platform: