नई दिल्ली: bride flared on groom शादी और शादी समारोह से जुड़ी रस्मों के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इन वीडियो में कभी दूल्हा और सालियों के बीच नोक झोंक सामने आती है तो कभी रिश्तेदारों के बीच विवाद भी देखने को मिलता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर भिड़ गए। इसके बाद दुल्हन ने स्टेज पर ही दूल्हे को खरी खोटी सुना दी।
bride flared on groom वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर आते ही दूल्हा अपनी दुल्हन को कुछ कहता है। लेकिन उसकी अदा दुल्हन को पसंद नहीं आई और वो सबके सामने उंगली दिखाकर दूल्हे को झाड़ने लगती है। दूल्हा काफी शर्मिंदगी महसूस करता है और शादी छोड़कर जाने लगता है। काफी मान मनौव्वल के बाद वो वापस स्टेज पर आता है।
सारे बारातियों के सामने जिस तरह से स्टेज पर दुल्हन अपने दूल्हे झाड़ती है उससे उसका मजाक बनकर रह जाता है। इसी बात से खफा होकर वो बारात लेकर लौटना चाहता था। लेकिन जैसे-तैसे उसे फिर से लड़की वालों ने मना लिया। वीडियो को DHAKAD REACTION & GAMING नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। अभी तक वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।