What did Ajit Pawar say as soon as he became the Deputy CM

डिप्टी सीएम बनते ही ये क्या बोल गए अजित पवार, सुनकर नहीं होगा यकीन…

डिप्टी सीएम बनते ही ये क्या बोल गए अजित पवार : What did Ajit Pawar say as soon as he became the Deputy CM, you will not believe after

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2023 / 04:43 PM IST, Published Date : July 2, 2023/4:43 pm IST

मुंबई । महाराष्ट्र की सियासत फिर से गरमा गई है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। जिसके बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस की मौजूदगी में अजित पवार एनडीए में शामिल हो गए। जिसके बाद उन्हें डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के नौ विधायक भी मंत्री के तौर पर शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल हैं।

यह भी पढ़े :  About Chhagan Bahujbal: कभी बेचा करते थे सब्जी, आज है अरबों के मालिक, जानें कौन है छगन भुजबल जिन्हे शिंदे ने बना दिया एक झटके में मंत्री?..

डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार ने कहा पार्टी के नाते हमने ये फैसला लिया है। पूरे विधायक हमारे साथ हैं, पार्टी के सांसद हमारे साथ हैं। पार्टी के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। अजित पवार शरद पवार से नाराज चल रहे थे। पहली बार 2 मई को जब शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ा था तो इस बात की संभावना थी कि अजित पवार को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। जब पार्टी नेताओं और समर्थकों ने शरद पवार के फैसले का विरोध किया तो अजित ने खुलेआम कहा था कि इस विरोध से कुछ नहीं होगा।