पश्चिम बंगाल में शिक्षिका की मौत के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति के सदस्यों से पूछताछ

पश्चिम बंगाल में शिक्षिका की मौत के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति के सदस्यों से पूछताछ

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 11:52 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 11:52 AM IST

कोलकाता, आठ दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दक्षिणेश्वर इलाके में एक शिक्षिका के कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्कूल की शिक्षिका जसबीर कौर (58) का शव बृहस्पतिवार को दक्षिणेश्वर में उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था।

पुलिस ने बताया कि कौर ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया मंच पर आकर प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति के सदस्यों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शिक्षिका के भाई ने दक्षिणेश्वर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें इन लोगों के नाम हैं। शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।’’

उन्होंने बताया कि डनलप इलाके में स्थित स्कूल में पढ़ाने वाली कौर फ्लैट में अकेली रह रही थीं और उनके दोनों बेटे विदेश में हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। हम उनके पड़ोसियों और छात्रों के अभिभावकों से बात कर रहे हैं।’’

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत