पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने विधानसभा का सत्रावसान किया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने विधानसभा का सत्रावसान किया

  •  
  • Publish Date - February 12, 2022 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

कोलकाता, 12 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार की अनुशंसा पर शनिवार से राज्य विधानसभा का सत्रावसान किया।

संसद या विधानसभा के एक सत्र को भंग किए बिना सत्रावसान किया जाता है। ममता बनर्जी नेतृत्व वाली सरकार से कई मुद्दों पर उलझ चुके धनखड़ ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने 12 फरवरी से विधानसभा का सत्रावसान किया है।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (2) के उप-खंड (ए) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं 12 फरवरी से पश्चिम बंगाल विधान सभा का सत्रावसान कर रहा हूं।’’

राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि धनखड़ ने राज्य मंत्रिमंडल की सलाह पर विधानसभा का सत्रावसान किया। घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने अपनी पहल पर निर्णय नहीं लिया। उन्होंने मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद विधानसभा का सत्रावसान किया है। इसमें कोई भ्रम नहीं है।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश