चुनाव खत्म होते ही दीदी को याद आया कोरोना, पश्चिम बंगाल में लगाई पाबंदियां, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद

चुनाव खत्म होते ही दीदी को याद आया कोरोना, पश्चिम बंगाल में लगाई पाबंदियां, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

कोलकाता: कोरोना संक्रमण ने देशभर में जमकर तबाही मचाई है। रोजाना अलग-अलग राज्यों से दो लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि चुनाव खत्म होते ही पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में कल से 18+ लोगों होगा टीकाकरण, पहले अंत्योदय कार्यधारियों का होगा वैक्सीनेशन

जारी निर्देश के अनुसार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और बार, जिम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बंद किया जाएगा। वहीं, वहीं, बाजारों और हाटों को सुबह 7-10 और शाम को 3-5 बजे के बीच में खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही दवा की दुकान, चिकित्सा उपकरणों की दुकानों और किराने की दुकानों को बंगाल सरकार के कोविड-19 संबंधी पाबंदी के आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है।

Read More: महाराष्ट्र में 1 मई से नहीं हो सकेगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन? कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मढ़ा आरोप