कोलकाता, 29 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अखिल गिरि शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक सहकारी बैंक के बोर्ड सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया के दौरान हुई हाथापाई में घायल हो गए।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शुभेंदु अधिकारी बैंक के अध्यक्ष हैं, जिसमें 14 सीटें हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोंटाई सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही भाजपा और तृणमूल से जुड़े प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच मारपीट हुई।
तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही एक सीट निर्विरोध जीत ली है, जबकि 13 अन्य सीटों पर मतदान हो रहा है।
अधिकारी ने बताया कि रामनगर कॉलेज बूथ पर हुई हाथापाई में पूर्व मंत्री गिरि के हाथ में चोट आई है। उनके समर्थकों ने बूथ के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि हाथापाई के दौरान एक पुलिसकर्मी ने गिरि को धक्का दिया।
ताम्रलिप्ता अस्पताल में उपचार करा रहे गिरि ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी के निर्देश पर काम कर रही है।
गिरि ने आरोप लगाया कि पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस अमानवीय तरीके से काम कर रही है।
सुभेंदु अधिकारी ने संवाददताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि अखिल गिरि और उनके बेटे सुप्रकाश गिरि ने रामनगर और कांथी इलाकों में मतदान केंद्रों पर आतंक फैलाया और हार का आभास होने के बाद शांतिपूर्ण मतदान को रोकने की कोशिश की।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज