जनता के लिए पीएम मोदी भगवान की तरह, ममता के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी, प्रशांत किशोर का ऑडियो वायरल

जनता के लिए पीएम मोदी भगवान की तरह, ममता के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी, प्रशांत किशोर का ऑडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। लोग सुबह से ही मतदन केंद्रों तक पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं। लेकिन मतदान के ​बीच ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो सामने आया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस ऑडियो को ट्वीट किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस ऑडियो में प्रशांत किशोर पएम मोदी को लोगों का भगवान और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होने की बात कह रहे हैं।

Read More: समलैंगिकता पर आधारित वेब सीरीज से फिर विवादों में हैं एकता कपूर, पोस्टर जारी होते ही मचा बवाल

बीजेपी की ओर से जारी यह ऑडियो क्लब हाउस का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि टीएमसी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में एंटी इनकंबेंसी है। बंगाल की जनता पीएम मोदी को भगवान के तौर पर देख रहे हैं। बंगाल में भी पीएम मोदी को लेकर क्रेज है। जनता को अब ऐसे लगने लाग है कि उन्हें बंगाल में भाजपा के आने से वो सब मिलने लगेगा जो आज तक नहीं मिला। दलित वोट भी बीजेपी की ओर शिफ्ट हो रहा है। 

Read More: ‘अब तक नहीं देखी ऐसी भयंकर महामारी’, 103 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कही ये बात…

वहीं, जब एक शख्स ने पीके से पूछा कि पीएम मोदी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी क्यों नहीं है? तो उन्होंन बताया कि  15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनको मोदी में भगवान दिखता है। अभी हम जो सर्वे कर रहे हैं उसमें मोदी और ममता बनर्जी को बराबर लोकप्रिय बताया जा रहा है। बंगाल के लोगों ने भाजपा का शासन नहीं देखा है। उन्हें अभी ऐसा लग रहा है कि उन्हें वो भी मिलने लगेगा, जो आज तक नहीं मिला। 

Read More: एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, बेटे की मौत के बाद रो-रोकर मां ने तोड़ दिया दम, नहीं थम रहे परिजनों के आंसू