प. बंगाल: डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने कहा- आत्महत्या का प्रयास करने वाली ‘हेयर स्टाइलिस्ट’ की मदद करेंगे

प. बंगाल: डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने कहा- आत्महत्या का प्रयास करने वाली ‘हेयर स्टाइलिस्ट’ की मदद करेंगे

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 08:14 PM IST

कोलकाता, 24 सितंबर (भाषा) डायरेक्टर्स एसोसिएशन आफ ईस्टर्न इंडिया (डीएईआई) ने कहा कि वह उस हेयर स्टाइलिस्ट को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा जिसने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था।

डीएईआई अध्यक्ष सुब्रत सेन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हेयर स्टाइलिस्ट के रास्ते में कोई बाधा नहीं डाली जानी चाहिए ताकि वह अपनी पसंद की परियोजनाओं पर काम कर सकें।

उन्होंने कहा, ‘‘फेडरेशन आफ सिने टेक्नीशियंस एंड वर्कर्स आफ ईस्टर्न इंडिया (एफसीटीडब्ल्यूईआई) के एक हिस्से के रूप में, डीएईआई सभी हितधारकों के हितों की रक्षा करेगा जिनमें हमारे हेयरस्टाइलिस्ट शामिल है तथा उसे अपनी पसंद की परियोजनाएं प्राप्त करने में कोई बाधा नहीं डाली जानी चाहिए।’’

महिला ने आरोप लगाया कि तकनीशियनों की एक शक्तिशाली ‘लॉबी’ मई से उसे काम पाने से रोक रही है, इसलिए उसने शनिवार को अपने घर में खुद को आग लगा ली। हालांकि, उसके परिवार ने समय रहते उसे बचा लिया।

उसने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले अपने फोन पर एक ऑडियो बयान रिकॉर्ड किया था और 11 लोगों के नाम लेते हुए एक नोट भी लिखा था। पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।

डीएईआई सचिव सुदेशना रॉय ने कहा कि एसोसिएशन जांच के लिए पुलिस को पूरा सहयोग देगा।

बंगाली मनोरंजन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि हेयर स्टाइलिस्ट को उसके संघ, सिने एंड वीडियो हेयरस्टाइलिस्ट एसोसिएशन ने अन्य सदस्यों की शिकायतों के बाद 1 मई को ‘अवज्ञा और अनुशासनहीनता’ के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

एफसीटीडब्ल्यूईआई अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने कहा कि उसके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।’’

इस बीच, अभिनेता देव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक अनुभवी हेयर स्टाइलिस्ट को काम नहीं मिल रहा है। टीएमसी सांसद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश