मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)। विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट शेयरिंग को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का गुस्सा फुटा है। उन्होंने कहा, कि “उनसे कौन भीख मांगने गया पता नहीं.. ममता बनर्जी खुद कह रही हैं कि हम गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। ये दोनें चीज हमारे पास है, हमें दया की कोई जरुरत नहीं है। हम अपने दम पर लड़ सकते, चल सकते, कुछ भी कर सकते हैं। वे नहीं चाहते कि गठबंधन हो, क्योंकि अगर गठबंधन नहीं होगी तो इसकी सबसे ज्यादा खुशी हमारे मोदी साहब को होगी और ममता बनर्जी आज पीएम मोदी की सेवा में लगी हुई हैं।
#WATCH मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): सीट शेयरिंग पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा, "उनसे कौन भीख मांगने गया पता नहीं.. ममता बनर्जी खुद कह रही हैं कि हम गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। हमें उनकी दया की जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर कुछ भी कर सकते हैं। वे नहीं चाहते कि… pic.twitter.com/jUVeZmCS1N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
बता दें कि TMC ने कांग्रेस को बंगाल में 2 लोकसभा सीटों की पेशकश की है। इस पर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सीधे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। सूत्रों ने जानकारी मिली थी, कि बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में अलायंस में सहयोगी कांग्रेस को सिर्फ दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश की है।
दरअसल, 2019 के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्य में 43 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और 22 सीटें जीती थीं। ऐसे में TMC चाहती है कि बंगाल में वो प्रमुख पार्टी है और उसे सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया जाए।