कोलकाता: Mohammad Zahar passes away पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़हर का सोमवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More: टी20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया का ऐलान आज, हो सकता है बड़ा बदलाव
Mohammad Zahar passes away दरअसल, मोहम्मद कुछ दिन पहले डेंगू बुखार से पीड़ित हो गये थे। एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि युवा कांग्रेस की जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष ज़हर ने यहां सुबह करीब सात बजे अंतिम सांस ली।
कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, ”मोहम्मद मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज़ों के लिए लगातार काम कर रहे थे। वह कुछ दिन पहले मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित हो गए थे। उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था और सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।”