प. बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर बने गतिरोध पर उपराष्ट्रपति से बात की

प. बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर बने गतिरोध पर उपराष्ट्रपति से बात की

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 03:48 PM IST

कोलकाता, 28 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर बने गतिरोध को तोड़ने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

दोनों नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के स्थान को लेकर विवाद बृहस्पतिवार को गहरा गया, जब बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर गतिरोध को सुलझाने के लिए उनकी मदद मांगी।

हाल में उपचुनाव में वराहगनर से विजयी हुईं सायंतिका बंदोपाध्याय और भगबानगोला से विधायक निर्वाचित हुए रेयात हुसैन सरकार ने राज्यपाल बोस के निमंत्रण पर राजभवन में शपथ लेने से इनकार कर दिया और बृहस्पतिवार को विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए थे।

बिमान बनर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने कल रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की और उनसे मामले को देखने का अनुरोध किया। मैंने उन्हें यह भी बताया कि मैंने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर जो कुछ हो रहा है, वह अस्वीकार्य है।’’

धनखड़ जुलाई 2019 से जुलाई 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे।

इस बीच, राजभवन के बजाय विधानसभा में शपथ लेने की मांग कर रहे दोनों विधायकों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन विधानसभा परिसर में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।

राज्यपाल ने बुधवार को दोनों विधायकों को शपथ लेने के लिए राजभवन में आमंत्रित किया था। विधायकों ने निमंत्रण ठुकरा दिया और दावा किया कि परंपरा रही है कि चुनाव में विजयी विधायकों के संदर्भ में राज्यपाल शपथ दिलाने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को सौंपते हैं।

भाषा

वैभव दिलीप

दिलीप