नवरात्रि से पहले भारत के इन राज्यों में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या हुआ बदलाव

नवरात्रि से पहले पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी! West Bengal and Maharashtra Govt Issues New Covid Guidelines

  •  
  • Publish Date - March 31, 2022 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली: New Covid Guidelines  कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारत में लगभग समाप्त हो गई है। संक्रमण की लहर कमजोर पड़ने के बाद देश के लगभग सभी राज्यों में पाबंदियों में ढील दे दी गई है, साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर चीन सहित कई देशों में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए चीन ने कई शहरों पर टोटल लॉकडाउन लगा दिया है।

Read More: IBC24 ने देश के नामी मीडिया संस्थानों को पछाड़ा, Facebook इंगेजमेंट के मामले में आया दूसरे पायदान पर

New Covid Guidelines  वहीं, हालात नियंत्रण में आने के बाद पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने पूरे प्रदेश से कोरोना संबंधित सभी पाबंदियां हटा दी है। बताया गया कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने कैबिनेट की बैठक के बाद इसका फैसला लिया। हालांकि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग (Face Mask) को बहाल रखा गया है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) और राम नवमी (Ram Navami) त्योहार को लेकर कोई खास प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया है। कैबिनेट बैठक के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने इस बात की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से राज्य में कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां हटा ली गई।

Read More: दे दारू…! शराब के दामों में भारी कमी, लाउडस्पीकर लगाकर मोहल्ले और हाट बाजारों में हो रहा प्रचार, ठेके पर उमड़ी भीड़

देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने के बाद ज्यों में पाबंदियों को खत्म करने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में बंगाल की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee) ने भी कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियों को खत्म करने का फैसला लिया है। बंगाल में नाइट कर्फ्यू (Bengal Night Curfew Update) लागू था, जिसे भी हटाने का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी कोविड प्रतिबंध वापस हटा लिए हैं। राज्य में नाइट कर्फ्यू भी वापस ले लिया गया है, हालांकि स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल, जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना फिलहाल जरूरी होगा।

Read More: पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर पुलिस ने की पिटाई, शख्स ने जहर खाकर की खुदकुशी, एएसआई निलंबित