असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर नवंबर में सप्ताह भर चलेगा जश्न: हिमंत

असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर नवंबर में सप्ताह भर चलेगा जश्न: हिमंत

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 02:36 PM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 02:36 PM IST

गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (भाषा) असम में असमिया को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता मिलने के लिए नवंबर के पहले पखवाड़े में जश्न मनाया जाएगा और एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन अक्टूबर को असमिया, मराठी, पाली, प्राकृत और बंगाली भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दी थी।

सरमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए असम तीन से नौ नवंबर 2024 तक ‘भाषा गौरव सप्ताह’ मनाएगा।’

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान, विश्वविद्यालय, स्कूल और नागरिक समाज संगठन असमिया लेखकों और विद्वानों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करने के वास्ते कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘असम के लोग राज्य की सांस्कृतिक और भाषाई विरासत के प्रति इस महत्वपूर्ण कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करेंगे।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन