मौसम में फिर होगा बदलाव, इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
देश की राजधानी में करवट लेगा मौसम Weather will change again in India, Heavy rain will be in these areas,
नयी दिल्लीः Weather will change again राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दिन के समय धूप खिली रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी। इस बीच हवाओं की अच्छी रफ्तार के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरकर मध्यम श्रेणी में आ गई है। मौसम कार्यालय ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है।
Read more : शादी के चार माह बाद ससुराल से फरार हुई युवती, खोजबीन के बाद मिली दामाद के घर पर, कहा- नहीं जाउंगी वापस
Weather will change again भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में शुक्रवार को तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आईएमडी ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 42 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी ने बृहस्पतिवार को बहुत हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था, लेकिन बारिश नहीं हुई। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीजन के औसत से एक डिग्री अधिक है।
Read more : आगामी दिनों में और बिगड़ेगा किचन का बजट, बढ़ेंगे खाद्य तेल सहित डेलीनीड्स के दाम
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इनकी रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली, एनसीआर आदि इलाकों में बारिश होगी। इसके अलावा, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं।
Read more : गहरे पानी में चला गया था दोस्त, बचाने के लिए तीन और युवकों ने लगाई छलांग, चारों की हो गई मौत
IMD के मुताबिक, हरियाणा के गोहना, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, यूपी के बागपत, बड़ौत आदि इलाकों में बारिश होगी। इसके अलावा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ आदि जैसे इलाकों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, राजस्थान के मौसम में भी आज बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान के कोटपुतली, पिलानी आदि इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है।

Facebook



