नई दिल्ली। मौसम विभाग की माने तो मौसम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। 25 फरवरी तक देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली में बारिश के बाद बादल छाए रहने और तेज हवा के कारण ठंड ने एक बार फिर वापसी की है।
पढ़ें- CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतरी एक्ट्रेस, कहा- ‘मैं…
जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। अगले कुछ दिनों में यहां मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है।
पढ़ें- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के बाद अब ‘कश्मीर मुक्ति’, ‘दलित मुक्ति’ और ‘…
दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को कई इलाको में बिजली कड़कने के साथ जमकर बारिश हुई। इससे ठंडक बढ़ गई। बारिश के साथ तेज हवाओं ने एक बार फिर गलन बढ़ा दी है।
पढ़ें- लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दिल्ली-एनसीआर में देर रात शुरू हुआ बारिश का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। साथ में सर्द हवाएं भी चलती रहीं और मौसम में ठंडक बढ़ाती रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी काले बादलों के साथ बारिश होने की संभावना है।