Weather Update India Today: IMD Issues Red Alert for Heavy Rain in These States

Weather Update India Today: अगले कुछ घंटे में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में शुरू होगी मूसलाधार बारिश, एक मिनट के लिए भी नहीं थमेंगी बारिश की बूंदें

Weather Update India Today: अगले कुछ घंटे में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में शुरू होगी मूसलाधार बारिश, एक मिनट के लिए भी नहीं थमेंगी बारिश की बूंदें

Edited By :   Modified Date:  September 1, 2024 / 10:29 AM IST, Published Date : September 1, 2024/10:29 am IST

नई दिल्ली: Weather Update India Today सावन खत्म होने के बाद भादो में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। ​बीते कुछ दिनों से गुजरात और आंध्र प्रदेश में में तूफानी बारिश देखने को मिली है। मूसलाधार बारिश के चलते कई लोगों ने अपना परिवार खो दिया तो सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। इन सब के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने चक्रवात असना की वजह से कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है।

Read More: Shamshan me Tantrik Kriya Video: जलती चिता के पास बैठकर तांत्रिक क्रिया करते ​महिला का वीडियो आया सामने, दो और लोग थे मौजूद

Weather Update India Today मौसम विभाग के अनुसार कुछ घंटे बाद चक्रवाती तूफान आसना का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के सात जिलों और आंध्र प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

Read More: Plane Crash: रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा विमान, हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घरों में लगी आग

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, रायसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भी भारी बारिश हो सकती है। केरल और तटीय व मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश का अनुमान है।

Read More: Today News and Live Updates 01 September 2024 : बैगा आदिवासियों से बात करेंगे पीएम मोदी, कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, जानिए आज की सभी बड़ी खबरें 

वहीं, उत्तराखंड के पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां लोग उमस से परेशान हैं। प्रदेश के दर्जन भर जिलों में बदली की संभावना है। बरेली में मौसम साफ रहेगा। गोरखपुर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। कानपुर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। देवरिया और बस्ती में बदली छाई रहेगी। बलरामपुर में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

Read More:  Petrol Diesel Today Price : सितंबर माह के पहले दिन लोगों को बड़ा तोहफा, पेट्रोल 2 रुपए तो डीजल 3 रुपए हुआ सस्ता, आदेश जारी

बिहार में भी राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने और बूंदाबांदी का अनुमान है। आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में भी कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इस बीच 17 जिलों में बादल गरजने और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

Read More: Contract Employees Regularization Latest Update: संविदा-अनियमित कर्मचारियों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 12 दिन के भीतर मिलेगी गुड न्यूज, आप भी कहेंगे- अच्छे दिन आ गए…

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो