Weather update: सीकर। राजस्थान में मानसून की बरसात रविवार को भी झमाझम बरस रही है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिमी मानसून के राजस्थान सहित पूरे देश में सक्रीय होने की बात स्वीकारी है। जो रविवार को भी राजस्थान के कई जिलों को भिगोयेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के 18 जिलों में कई स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
read more: राशिफल : इन तीन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे भगवान भोलेनाथ, आज चमक जाएगी इनकी किस्मत…
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ,़ राजसमंद, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम जबकि पश्चिमी राजस्थान के नागौर व पाली जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बादलों की गरज व बिजली की चमक भी देखने केा मिल सकती है। इसी तरह सोमवार को भी पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात होने के आसार है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़ , कोटा, प्रतापगढ, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर जिलों 30 से 40 किमी गति की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
read more: खून से लाल हुआ जिले का ये सड़क, दर्दनाक हादसा में तीन महिलाओं की मौत, 8 लोग घायल
Weather update: मौसम विज्ञान केंद्र के तत्काल पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा,अलवर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां,सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद,झालावाड़ जिलों में आगामी दो घंटे में तेज हवाओं के साथ बरसात होने वाली है।
राजस्थान में बरसात के दौर के साथ ही गर्मी का असर भी कम हो गया है। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 10 से 12 डिग्री की कमी दर्ज हुई है। सबसे अधिक तापमान शनिवार को पूर्वी राजस्थान में अलवर में 36.5 व पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में 35.7 डिग्री दर्ज हुआ। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बरसात से उमस ज्यादा बढ़ गई। जिसने आमजन को परेशान कर दिया।
पीपीएस अफसर पर एक और मामला दर्ज
60 mins ago