नई दिल्ली: Weather Forecast Today 23 September 2024 भारत में मानसून अब विदाई की ओर अग्रसर है और ठंडी का मौसम आने वाला है। हालांकि कई राज्यों में हल्की ठंड भी शुरू हो चुकी है। लेकिन जाते-जाते मानसून एक बार फिर भीगाने की तैयारी कर रहा है। मौसम विळभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि कुछ राज्यों में 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
Weather Forecast Today 23 September 2024 मौसम विभाग से मिली जानकाीह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘यागी’ के चलते साइक्लोनिक टर्फ बन रहा है, जिसके चलते तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात आदि में 100 से 150 किलोमीटर स्पीड वाली हवाएं चल सकती हैं। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि तूफान यागी का असर पूरे देश में देखने को मिल सकता है।
वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, केरल और तमिलनाडु समेत समुद्र तटीय राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 22 सितंबर को ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान में बारिश होगी। अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में उमस भी परेशानी करेगी। हिमाचल प्रदेश में 25 और 26 सितंबर को कई जिलों में आंधी-तूफान आने और बिजली गिरने का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, जिन राज्यों में हल्की ठंड शुरू हो गई है वहां बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Rainfall Warning : 24th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 24th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Nagaland #Manipur #Mizoram #tripura #assam #meghalaya #Odisha #AndhraPradesh #Chhattisgarh #RayalaSeema #karnataka #Maharashtra #Kerala… pic.twitter.com/khPVfM2xdq— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 22, 2024