मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी

मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - April 13, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ कहीं-कहीं तेज़ बौछारें जारी रह सकती हैं, तो वहीं केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है तो वहीं जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है।

पढ़ें- देश में कोरोना के ताजा आंकड़े, कुल 9152 पॉजिटिव मरीज जिनमें 857 लोग हुए स्वस्…

भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही कह रखा है कि 14 से 17 अप्रैल तक बिहार-झारखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, कर्नाटक और उत्तराखंड में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका है, आईएमडी ने कहा है कि मध्‍यप्रदेश में के टीकमगढ़, सागर, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, रीवा, दतिया, ग्वालियर, विदिशा और भोपाल में 13 को हल्की बारिश के आसार हैं तो वहीं 14 अप्रैल को सिंगरौली, उमरिया, शहडोल में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अगले 24 घंटों के दौरान राजस्‍थान के चुरू, अलवर, जयपुर, भरतपुर और आसपास में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

पढ़ें- तमिलनाडु ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन, हालात को देखते हुए सरकार ..

इन राज्यों में आंधी और तेज बारिश का अलर्ट

जबकि पंजाब , हरियाणा में धूल भरी आंधी चल सकती है,तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा यहां तटीय क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है,तो वहींपंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है।

पढ़ें- दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, घर से बा…

तो वहीं प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्ज़ापुर, गया, नवादा, जमुई, बांका, कोलकाता और आसनसोल समेत कई शहरों में 40 डिग्री के करीब पहुंचे तापमान के चलते तेज़ गर्मी जल्द अपना शिकंजा कसने वाली है और झारखंड में भी एक-दो स्थानों पर तापमान में तेज़ी से वृद्धि होगी।