नई दिल्ली: मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उत्तर पूर्वी राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य भारत में आगामी कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली और उत्तर भारत में भी मौसम में नमी बनी रहेगी, हल्की बारिश के साथ लोगों को राहम मिल सकती है।
Read More: सामूहिक विवाह के लिए सजधज के पहुंचे दर्जनों दूल्हा-दुल्हन, आयोजन स्थल पर मिला सन्नाटा
छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में परिवर्तन आया है कारण ये बताया जा रहा हैं कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम कमजोर पड़ रहा हैं जिसके कारण तापमान में वृद्धि हुई हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैं कि सिस्टम को सक्रिय होने में 1 हफ्ते का वक़्त लग सकता हैं तब तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न दाब का छेत्र बना हुआ हैं जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बदल छाए रहेगे और गरज चमक के साथ बारिश होगी। इस बार सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई हैं जशपुर में 34% बालोद में 24% बलौदाबाजार 22% बेमेतरा में 27% दुर्ग में 26% और रायपुर में सबसे कम 27 फीसदी वर्षा हुई हैं। वही दक्षिण इलाक़ों में शुरू से ही भारी बारिश हुई जिसके कारण वहां बारिश के आंकड़े अनुमान से ज्यादा दर्ज किए गए हैं।मौसम वैज्ञानिको ने आज सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है अगले 24 घंटे में यहां भारी बारस हो सकती है।
Read More: जबलपुर को बजट में कई सौगात, वित्तमंत्री ने रखा अपने शहर का खास ध्यान
IMD: For 10 July – Heavy to very heavy rainfall at a few places with extremely heavy falls at isolated places very likely over east UP. Heavy to very heavy rainfall with extremely heavy falls at isolated places very likely over sub-Himalayan WB&Sikkim, Arunachal, Assam, Meghalaya pic.twitter.com/ESasPynMF2
— ANI (@ANI) July 10, 2019
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल
Read More: स्कूल के सामने भरा बारिश का पानी, तैरकर होना पढ़ता है दाखिल.. देखिए
Read More: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन बनेगी तेजस, निजी हांथों में संचालन की तैयारी पूरी
इन राज्यों को जारी हुई चेतावनी
उत्तराखंड, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महारारष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, कोंकण, गोवा, कर्नाटक
इन राज्यों में कुछ घंटों होगी मूसलाधार बारिश
छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाण, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qzZrExXBFAc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>