Rahul Gandhi on Reservation: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने झारखण्ड में भारत जोड़ों न्याय सात्रा के दौरान कहा, कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो आरक्षण पर 50% की लिमिट है, हम उसे उखाड़ कर फेंक देंगे। जो दलित हैं, आदिवासी भाई-बहन हैं उनके आरक्षण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. उनके सारे अधिकार सुरक्षित रहेंगे। ये कांग्रेस और INDIA की गारंटी है।
देश में जाति आधारित जनगणना होगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि देश में जाति आधारित जनगणना होगी। राहुल गांधी कहते नजर आए कि मौजूदा प्रावधानों के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता। लेकिन, इसे कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार उखाड़ फेंक देगी। दलितों और आदिवासियों के आरक्षण में कोई कटौती नहीं होगी।
पहला कदम देश में जाति आधारित जनगणना कराना
राहुल गांधी ने कहा, कि दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को बंधुआ मजदूर बनाया गया और बड़ी कंपनियों, अस्पतालों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और अदालतों में उनकी भागीदारी नहीं है। हमारा पहला कदम देश में जाति आधारित जनगणना कराना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विचार के साथ खड़ी है कि आबादी के अनुपात में सामाजिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।
आरक्षण पर 50% की लिमिट है, हम उसे उखाड़ कर फेंक देंगे – ये कांग्रेस और INDIA की गारंटी है। pic.twitter.com/B0veY8eO6e
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 6, 2024