India News Today Live Update 11 May 2024
LIVE NOW

India News Today Live Update 11 May 2024 : तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी..! अमित शाह का बड़ा बयान

India News Today Live Update 11 May 2024 : तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी..! अमित शाह का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2024 / 04:23 PM IST
,
Published Date: May 11, 2024 8:05 am IST

India News Today Live Update 11 May 2024 : हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में NDA के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी… चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी मतदान है। दोनों राज्यों में NDA और भाजपा पूरी तरह से सफाई करने जा रही है… जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा… तेलंगाना में भाजपा 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी…”

 

नई दिल्ली : India News Today Live Update 11 May 2024 : चौथे चरण के मतदान से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ओडशा दौरे पर रहेंगे। जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि आज पीएम मोदी ओडिशा में तीन चुनावी रैलियों में शामिल होंगे। जहां वे सुबह 9.30 बजे कंधमाल, सुबह 11.30 बजे बोलांगीर और दोपहर 1 बजे बरगढ़ में चुनावी सभा करेंगे। चुनाव प्रचार के तहत ओडिशा का यह उनका दूसरा दौरा है। वहीं भाजपा नेता और कार्यकर्ता सभी चार संसदीय क्षेत्रों में मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है।