“हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में कुत्ता भी भूखा ना रहे, भेजना चाहते हैं गेंहू पर वह मांगते ही नहीं” : RSS

  •  
  • Publish Date - February 24, 2023 / 01:39 PM IST,
    Updated On - February 24, 2023 / 01:39 PM IST

RSS on the situation in Pakistan : पड़ोसी होने के नाते हम अपना पड़ोसी धर्म निभाना चाहते है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में कुत्ता भी भूखा न रहे। हम पड़ोसी होने के नाते उनकी मदद करना चाहते हैं, उन्हें गेंहू भेजना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान माँगता ही नहीं। यह बाते आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक डॉ कृष्ण गोपाल ने गुरूवार को कही। उन्होंने बताया की भारत इतना सक्षम हैं कि भुखमरी के इस हालात में 10 से 15 टन गेंहू आसानी से भेज सकता हैं। डॉ कृष्ण गोपाल फिल्म प्रोड्यूशन इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में यह बातें बोल रहे थे। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी मंच पर मौजूद थे।

राजस्थान के कोटा में अब छत्तीसगढ़ का हॉस्टल, CM बघेल ने की पहल, राजस्थान के सीएम से जमीन आबंटन का आग्रह

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल के पति का निधन, मिला था देश के पहले ‘फर्स्ट जेंटलमेन’ का खिताब

RSS on the situation in Pakistan : बकौल डॉ गोपाल कृष्ण हम दोनों 70 साल पहले साथ ही थे, फिर अलग हो गए, लेकिन आज पाकिस्तान के हालत बुरे हो चुके हैं। वहाँ आटे की कीमत आसमान छू रही हैं, त्राहिमाम मचा हैं। यह सब देखकर दुःख होता हैं। हम आटा भेज सकते हैं लेकिन पाकिस्तान माँगता ही नहीं। डॉ गोपाल ने कहा की पाकिस्तान ने हमेशा भारत को अपमानित करने का काम किया हैं। उन्होंने हमसे चार बार युद्ध किया। हर बार पाकिस्तान ने आगे से हमला किया और उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा। आखिर इस दूरी का क्या फायदा है? हम सर्वे भवन्तु सुखिनः के पक्षधर हैं। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में कुत्ता भी भूखा ना रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें