केंद्र की कार्रवाई का समर्थन करते हैं, लेकिन निर्दोष लोगों का नुकसान न हो: मेहदी

केंद्र की कार्रवाई का समर्थन करते हैं, लेकिन निर्दोष लोगों का नुकसान न हो: मेहदी

केंद्र की कार्रवाई का समर्थन करते हैं, लेकिन निर्दोष लोगों का नुकसान न हो: मेहदी
Modified Date: April 29, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: April 29, 2025 6:58 pm IST

अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), 29 अप्रैल (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने मंगलवार को कहा कि वह पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए केंद्र सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि इस प्रक्रिया में किसी भी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे।

मेहदी ने दक्षिण कश्मीर में संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी भी कार्रवाई के साथ हैं, चाहे वह किसी भी तरह से की जाए, जो न्याय को ध्यान में रखकर की गई हो।’

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने खच्चर वाले आदिल हुसैन शाह के परिवार से मुलाकात की, जिनकी पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकी हमले में मौत हो गई थी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता और न ही केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर टिप्पणी करना चाहता। भारत सरकार को दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने और मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’

हालांकि, सांसद ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधियों को पकड़कर दंडित किया जाए, लेकिन निर्दोष लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में