We have to protect women : PM Modi

PM Modi In Maharashtra : ‘हमें महिलाओं की सुरक्षा करनी है, कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए’, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

PM Modi In Maharashtra : पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया।

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 03:36 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 3:36 pm IST

जलगांव : PM Modi In Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में बात की। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना से उपजे आक्रोश के बीच पीएम मोदी ने कहा कि, हम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के लिए कानून को मजबूत और सख्त बना रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। जो लोग अपराधियों को बचाते हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पुलिस विभाग जो भी इसमें शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार आती-जाती रहती है, हमें अपनी महिलाओं की सुरक्षा करनी है।जो लोग महिलाओं के खिलाफ अपराध करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें : Crime News : बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप 

हिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप: पीएम

PM Modi In Maharashtra :  पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर कहा कि, ‘आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था… जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबका हिसाब होना चाहिए।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के लिए हम कानून को मजबूत और सख्त बना रहे हैं। पहले शिकायतें आती थीं कि एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, हम बीएनएस लाए और इसमें कई संशोधन किए। अगर महिला थाने नहीं जाना चाहती तो वह ई-एफआईआर दर्ज करा सकती है। ई-एफआईआर में कोई बदलाव या छेड़छाड़ नहीं कर सकता। शादी के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतें आती थीं, हमने बीएनएस में संशोधन किए हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ है।’

यह भी पढ़ें : Contract Employees Regularization Latest News : संविदा कर्मचारियों को मिली बड़ी जीत, तीन महीने के भीतर होंगे नियमित, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश 

भाजपा सरकार ने किया महिलाओं के लिए काम – पीएम मोदी

PM Modi In Maharashtra :  पीएम मोदी ने कहा कि, भारत की मातृशक्ति ने हमेशा समाज और राष्ट्र के भविष्य को बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है और आज जब हमारा देश विकसित बनने के लिए मेहनत कर रहा है, तो फिर से हमारी मातृशक्ति आगे आ रही है। पीएम ने कहा, ‘मैं आज चुनौती देता हूं- पहले की सरकारों के सात दशक एक तरफ रख लीजिए और दूसरे तराजू में मोदी सरकार के 10 साल रख लीजिए, जितना काम मोदी सरकार ने देश के बहन-बेटियों के लिया किया है, वो आजादी के बाद किसी सरकार ने नहीं किया है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकार, बेटियों के लिए हर सेक्टर खोल रही है, जहां कभी उन पर पाबंदियां थीं। आज तीनों सेनाओं में महिला अफसर तैनात हो रही हैं, फाइटर पायलट तैनात हो रही हैं। गांव में कृषि और डेयरी सेक्टर से लेकर स्टार्ट अप्स क्रांति तक, आज बड़ी संख्या में बेटियां बिजनेस मैनेज कर रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers