'We have more cruelty than Afghanistan' No need to fear Taliban

‘अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है’ तालिबान से डरने की जरुरत नहीं- मुनव्वर राणा

'We have more cruelty than Afghanistan' No need to fear Taliban: Munawwar Rana 'अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है' तालिबान से डरने की जरुरत नहीं- मुनव्वर राणा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: August 19, 2021 1:06 pm IST

Munawwar Rana on taliban नई दिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान को लेकर विवादित बयान दिया है। मुनव्वर राणा का कहना है कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर ही है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,401 नए मामले, 530 की मौत

पहले रामराज था, लेकिन अब कामराज है, अगर राम से काम है तो ठीक वरना कुछ नहीं।

पढ़ें- मंदिर के अंदर छात्रा की गर्दन कटी लाश फंदे पर लटकी मिली, दहशत में लोग

मुनव्वर राणा बोले कि जितनी एके-47 उनके पास नहीं होंगी, उतनी तो हिन्दुस्तान में माफियाओं के पास हैं। तालिबानी तो हथियार छीनकर और मांगकर लाते हैं, लेकिन हमारे यहां माफिया तो खरीदते हैं।

पढ़ें- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के PSO ने की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट 

मुनव्वर राणा ने कहा कि हिन्दुस्तान को तालिबान (Taliban) से डरने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि अफगानिस्तान से जो हजारों बरस का साथ है।

पढ़ें- अच्छी खबर, अगले माह आ सकता है बच्चों का टीका, वैक्सीनेशन से कम होगा जोखिम

उसने कभी हिन्दुस्तान को नुकसान नहीं पहुंचाया है, जब मुल्ला उमर की हुकूमत थी तब भी उसने किसी हिन्दुस्तानी को नुकसान नहीं पहुंचाया, क्योंकि उसके बाप-दादा हिन्दुस्तान से ही कमा कर ले गए थे।

 

 

 

 

 
Flowers