7 जनवरी को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की ट्रैक्टर रैली, योगेंद्र यादव ने कहा- दिखेगा 26 जनवरी की ऐतिहासिक परेड का ट्रेलर

7 जनवरी को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की ट्रैक्टर रैली, योगेंद्र यादव ने कहा- दिखेगा 26 जनवरी की ऐतिहासिक परेड का ट्रेलर

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 40 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इसी बीच स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: 13-14 जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी

योगेंद्र यादव ने कहा है कि 7 जनवरी को सुबह 11 बजे एक्सप्रेस वे पर किसान चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च करेंगे। कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर से पल्लवल की तरफ, रेवासन से पल्लवल की तरफ ट्रैक्टर मार्च होगा।

Read More: अलीबाबा के संस्थापक अरबपति ‘जैक मा’ आखिर कहां गायब हो गए ?

26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है, उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा। कल से दो हफ्ते के लिए पूरे देश में देश जागरण का अभियान चलेगा। देश के कोने-कोने में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, इनको गहरा किया जाएगा ताकि इस झूठ का पर्दाफाश किया जा सके कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा का है।

Read More: रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- कभी खेती की ही नहीं तो कहां से जानेंगे किसानी के बारे में

बता दें कि कल किसानों और सरकार के बीच बेठक हुई थी, लेकिन मसले का हल नहीं निकल पाया। सरकार ने किसानों से सभी मांगों पर चर्चा और संशोधन के हामी भर दी थी, लेकिन किसानों की मांग है कि कानून को रद्द किया जाए।

Read More: सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बड़ी राहत, मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट ने दी पेशी से छूट