झारखंड ।We have decide 27% reservation for OBC : सोरेन सरकार ने ढेर सारे अहम फैसले लिए है। अपनी सरकार को बचाने और जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए हेमंत सोरेन कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कैबिनेट की बैठक में सोरेन ने कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। जिसमें 1932 के खतियान को जल्द ही पास करने का भी फैसला है।
यह भी पढ़े : प्रदेश में ‘हेल्थ एटीएम’ की शुरूआत, स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से निभाएंगी ये भूमिकाएं, ऐसे उठा सकेंगे लाभ
इन संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा हमारी सरकार किसानों, शिक्षकों और आम लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। हमने राज्य में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण के संबंध में निर्णय लिया है और अधिवास नीति के लिए ‘1932 खटियान’ (भूमि अभिलेख) से संबंधित बिल को मंजूरी दे दी है।
Jharkhand | Our govt is working for the welfare of farmers, teachers & common people. We have decided regarding 27% reservation for OBCs in the state & have approved the bill pertaining to ‘1932 khatiyan’ (land records) for domicile policy: CM Hemant Soren (14.09) pic.twitter.com/6NcvsTWUqb
— ANI (@ANI) September 14, 2022