हाथरस मामले में योगी सरकार ने दिया CBI जांच का आदेश, पीड़िता का भाई बोला- हमने नहीं की मांग, SIT कर रही जांच

हाथरस मामले में योगी सरकार ने दिया CBI जांच का आदेश, पीड़िता का भाई बोला- हमने नहीं की मांग, SIT कर रही जांच

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 05:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

हाथरस: दलित युवती से कथित सामूहिक दुष्‍कर्म व उसकी मौत के मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को सीबीआई से जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर पीड़िता के भाई ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़िता के भाई ने कहा है कि जब मामले में पहले ही एसआईटी जांच कर रही है तो सीबीआई जांच की क्या जरूरत थी। हमने मामले में सीबीआई जांच की मांग नहीं की क्योंकि एसआईटी जांच पहले से ही चल रही है।

Read More: दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति अब बेहतर: जैन

बता दें कि मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है कि मुख्‍यमंत्री ने पूरे हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं। उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्‍थी हाथरस में पीडित परिवार से मिलने गये थे।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2610 नए मरीजों की पुष्टि, 15 की मौत

मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस में पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे जबकि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को वहां जाने वाला है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs : नशे की गिरफ्त में राजधानी, खुले आम दिन.. दहाड़े बिकता नशा, पूरी ​डीलिंग में कई बड़े नाम और कई हिस्सेदार