नई दिल्ली: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों को लॉक डाउन कर दिया है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज देश के नाम एक संदेश दिया। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को आज रात से लॉकडाउन किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि आने वाले 21 दिन देश के महत्वपूर्ण है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार कोविड 19 के संक्रमण सायकिल को तोड़ने के लिए आगामी 21 दिन महत्वपूर्ण है। हालात को देखते हुए आपके घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। हालांकि लॉक डाउन से देश को बहु नुकसान होगा, लेकिन हर नागरिक की जान की रक्षा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस देश को, देश के एक एक राज्य की रक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है।
Read More: स्वास्थ्य विभाग की अपील, वालंटियर बनकर कोविड 19 से बचाव और राहत कार्य में करें मदद
उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी की तरह पूरी दुनिया के कई देशों में फैली हुई है। इस बात की जानकारी आप लोगों को मीडिया के माध्यम से मिल रही होगी। दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है। ऐसे हालात में आपकी सहभागिता महत्वपूर्ण है।
एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया।