INDIA Live News & Updates 29th May 2024 : सोनभद्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनभद्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी हमें डराती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मत मांगिए। राहुल बाबा मैं सोनभद्र की भूमि से कह कर जाता हूं, हम NDA वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं। ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है, रहेगा और हम उसे प्राप्त करके रहेंगे।
ओडिशा: बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “4 जून के बाद पीएम मोदी को सत्ता से हटा दिया जाएगा… एक तरफ सोनिया गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे लोग हैं जो ओडिशा से प्यार करते हैं… दूसरी तरफ पीएम मोदी जैसे लोग हैं जो ओडिशा को बदनाम करते हैं… अगर हम ओडिशा में 50% सीटें जीतते हैं, तो हम केंद्र में सरकार बनाएंगे… अगर हम बीजेपी को नहीं हराएंगे, तो संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा… बीजेपी को सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है… पीएम मोदी को सिर्फ इस बात की चिंता है कि कैसे दोबारा सत्ता में आना है… हमें देश को बचाने की चिंता है… बीजेपी गरीबों के लिए आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है”…
#WATCH | Odisha: Addressing a public meeting in Balasore, Congress National President, Mallikarjun Kharge says, “PM Modi will be removed from power after 4th June…On one hand, there are people like Sonia Gandhi, Jawaharlal Nehru and Indira Gandhi who love Odisha…On the other… pic.twitter.com/zOrj51apwM
— ANI (@ANI) May 29, 2024
INDIA Live News & Updates 29th May 2024: बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या के बाद इलाके में दशहत और सनसनी का माहौल हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। यह पूरी वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में सामने आया हैं। कातिल घर का मुखिया बताया जा रहा हैं जबकि मारे गए सभी संभवतः घर के सदस्य हैं।
नारायणपुर-
गोली लगने से घायल हुआ ग्रामीण पहुंचा ओरछा उपस्वास्थ्य केंद्र
45 किलोमीटर पैदल चल के ग्रामीणों की मदद से लाया गया घायल ग्रामीण
ग्रामीण के पीठ और हाथ मे लगी है गोली
बीते 23 मई को रेकावया एनकाउंटर में घायल होने की आशंका
जबलपुर - रांझी SDM रघुवीर सिंह मरावी ने पकड़ा फ़र्जी अस्पताल..
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ बिलपुरा स्थित 3 मंजिला मकान में मारा छापा
फर्जी डिग्री संचालक मकान में चला रहे थे अस्पताल
गोविंद प्रसाद राय और पत्नी सीमा राय फर्जी डिग्री लगाकर घर पर ही चला रहे थे अस्पताल
प्रशासन की टीम क वैध सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए अस्पताल संचालक।
CM विष्णु देव साय कल कवर्धा जिले के दौरे पर रहेंगे
CM कुकदूर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलेंगे
कुकदूर सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हुई है
CM बोडला में भागवत कथा कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
नेहरू नगर चौराहा स्थित न्यू इंडिया चिकन शॉप सील
नेहरू नगर चौराहे पर स्थित न्यू इंडिया चिकन शॉप पर बिना लाइसेंस चिकन मीट बेचनें की शिकायत प्राप्त होने पर दुकान की जाँच की गई और शिकायत सही पाई गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए दुकान को सील किया गया।
बेमेतरा-
बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला
फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक और लापता 7 मजदूरों के परिवार को दिया चेक
29 लाख के चेक के साथ 1 लाख रूपए नगद राशि दी
दो परिवार ने नहीं लिया है चेक, चेक अभी विचाराधीन पर है
दतिया-
तेज गर्मी में लू लगने से बुजुर्ग की मौत
गरेरा के पास मृत पड़ा मिला बुजुर्ग
जिगना थाना क्षेत्र का मामला
दुर्ग-
पोर्च ढलाई के दौरान हुआ हादसा
करीब 27 फीट ऊंची सेंट्रिंग भर भराकर गिरी
काम कर रहे 10 मजदूर हुए घायल
बाकी मजदूर बाल बाल बचे
शिवनाथ नदी के तट पर गोल्फ क्लब में हुआ हादसा
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र की घटना
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं यहां मौजूद अपनी बहनों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं... आपने जिस सांसद (पीएम) को चुना, उन्होंने पूरे देश में महिलाओं के लिए कल्याणकारी काम किया... हमारे देश की कोई भी महिला, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण भारत में कभी नहीं सोचती कि कोई राजनेता इस दर्द को समझेगा कि दिन की शुरुआत शर्मिंदगी के साथ करनी पड़ती है, जब उसे खुले में शौच जाना पड़ता है... एक गरीब परिवार की महिला ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक गरीब मां का बेटा लाल किले से यह संकल्प लेगा कि वह उनके लिए शौचालय बनाएगा और उन्हें सम्मान देगा। मैं यहां भाषण देने नहीं आई हूं बल्कि 11 करोड़ महिलाओं की ओर से काशी की जनता को ऐसे पीएम को चुनने के लिए धन्यवाद देने आई हूं, जो भारत का 'प्रधान सेवक' बन गया..."
बिहार: पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
वाराणसी (यूपी): उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "..हम लोग इस बार यूपी की 80 की 80 सीट और देश में 400 पार कर रहे हैं। 4 जून को फिर एक बार मोदी की सरकार।"
ग्वालियर: नर्सिंग कॉलेज के बाद b.Ed कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई
6 फर्जी b.Ed, डीएड कॉलेज के संचालकों पर FIR
एसटीएफ ने जांच के बाद दर्ज की एफआईआर
- अंजुमन कॉलेज आफ एजुकेशन दतिया
- प्राशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मुंगावली अशोक नगर
- सिटी पब्लिक कॉलेज, अशोक नगर
- मां सरस्वती शिक्षा महाविधालय, श्योपुर
- प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन, बडौदा, श्योपुर
- आइडियल कॉलेज ग्वालियर
के कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर ली थी मान्यता।
5T के अध्यक्ष और बीजेडी नेता वीके पांडियन ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बालादेवजेव मंदिर में पूजा करने के बाद रवाना हुए।
कुशीनगर (यूपी): मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने रोड शो किया।
नीमापाड़ा (ओडिशा): ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रोड शो किया।
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "... जो लोग शक्ति के विनाश की कामना करते हैं, जो सनातन को समाप्त करने की सोच और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं वे नहीं समझेंगे कि प्रधानमंत्री किस सोच और उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं। सन 1975 में क्या हुआ था? लोकतंत्र की हत्या किसने की थी? आपातकाल आपने लगाई थी..."
श्री. आनंदपुर साहिब, रूपनगर (पंजाब): लोकसभा चुनाव 2024 पर पंजाब सीएम भगवंत मान (पंजाब सीएम) ने कहा, "2022 मैंने ऐसा माहौल देखा था और हम जीते थे अब 2024 में हम 13 की 13 सीट AAP को मिली रही हैं...बीजेपी-कांग्रेस यहां पर है नहीं, वे पास्ट हो गए हैं.."
लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एमपी बीजेपी ने बुलाई बड़ी बैठक....
1 जून को दोपहर 2 बजे से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक...
बैठक में सभी लोकसभा संयोजकों,सह संयोजकों लोकसभा प्रभारी,सह प्रभारी और लोकसभा विस्तारको को बुलाया गया....
लोकसभा चुनाव के मतदान की समीक्षा और काउंटिंग डे की तैयारियों पर होगा होगा मंथन...
लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सभी 38 विभागों की होगी समीक्षा...
लोकसभा प्रत्याशियों और कोर कमेटी के साथ होगी बैठक...
विधानसभा संयोजकों,प्रभारी और विस्तारकों के साथ होगी बैठक.....
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद.....
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपको बोल रहा हूं कि बीजेपी का 400 पार होगा।"
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपको बोल रहा हूं कि बीजेपी का 400 पार होगा।" pic.twitter.com/xwYwfQ3Kvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
छत्तीसगढ़: रायपुर के गोंदवारा में एक कार्टन फैक्ट्री में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। आग बुझाने का काम जारी है।
गरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने नेताजी सुभाष राज्य होम्योपैथिक अस्पताल का दौरा किया।
सोनभद्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी हमें डराती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मत मांगिए
राहुल बाबा मैं सोनभद्र की भूमि से कह कर जाता हूं
हम NDA वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं
ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है
रहेगा और हम उसे प्राप्त करके रहेंगे
गोरखपुर (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन के समर्थन में रोड शो किया।
जबलपुर- बिना ऑडिट रिपोर्ट दिए करोड़ों की अतिरिक्त फीस वसूली का मामला
11 निजी स्कूलों पर एक्शन के बाद और तेज होगी कार्यवाई
अब 500 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 274 स्कूलों को लिया गया जांच में
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों को दी चेतावनी
अपनी गलतियों को खुद ही जांचकर पेरेंट्स को लौटा दें अतिरिक्त फीस
4 जून के बाद जिला प्रशासन गठित करेगा एक्सपर्ट कमेटी
स्कूल प्रबंधन को इंटर्नल जांच में सहयोग करेगी एक्सपर्ट कमेटी
सोनभद्र (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार 140 करोड़ की जनता इन्हें(बीजेपी) 140 सीट के लिए तरसा देगी। जो महंगाई बढ़ी है और किसानों के साथ इन्होंने जो धोखा दिया है उसका जवाब इनके पास नहीं है....जो सोनभद्र को लूटने वाले हैं वे सभी मंच पर रहते हैं तो जनता ये सब समझ गई है और जनता उन्हें हराने वाली है ...सुना है कि जहां हमारे स्वामी विवेकानन्द ने मेडिटेशन किया था वहां पर हमारे पीएम मोदी भी मेडिटेशन करने जा रहे हैं इसकी जरूरत तो 5-7 साल पहले थी जब आपको देश के लिए काम करना था अब 10 साल के बाद आपके पास फुरसत ही फुरसत है। आप जितना चाहेंगे उतना कर सकते हैं..'
डिम्पल यादव पडरौना रोड शो में पहुंची
इंडियन गठबंधन के प्रत्याशी पिंटू सिंह सैथवार के पछ में रोड सो किया
पडरौना छावनी से लेकर जगह जगह पर हुआ डिम्पल का स्वागत
रोड सो में डिम्पल के स्वगत के लिये भारी भीड़
गठबंधन के कारकर्ता जगह जगह किये फूल माला से स्वागत
जयपुर (राजस्थान): राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर सर्किल क्षेत्र में पंप हाउस का सरप्राइज निरीक्षण किया।
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी दिल्ली से हर घर नल से जल देने में लगा है यहां हर किसी को नल नहीं मिला। ओडिशा इस स्थिति को बदलने के लिए वोट दे रहा है। ओडिशा मोदी की मुफ्त चावल योजना में भी BJD की लूट को खत्म करने के लिए वोट दे रहा है..."
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं लेकिन हमारे 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं...आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे, भव्य निर्माण के होंगे।"
#WATCH केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं लेकिन हमारे 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं...आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे, भव्य निर्माण… pic.twitter.com/qtoTB9FXsv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
जबलपुर - जल संसाधन विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर को सज़ा
उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय को लोकायुक्त कोर्ट ने दी सज़ा
4 साल कैद और 60 लाख रु जुर्माने की सज़ा
कोर्ट ने दोषी इंजीनियर की आय से 89% ज्यादा पाई सम्पत्ति
लोकायुक्त पुलिस ने की थी नवम्बर 2014 में FIR दर्ज कर जांच।
मुरैना -
बड़े हादसे से बची वंदे भारत ट्रेन
मुरैना स्टेशन के पास टकराया बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर
बेल्ट ट्यूमर टकराने से वंदे भारत में हुआ तेज़ धमाका
स्टेशन के पास 40 मिनट तक रुकी रही वंदे भारत
भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत
ट्रेन में सवार यात्रियों में मचा हड़कंप
ग्वालियर
लू लगने से दो बच्चों की मौत आंशका,
12 साल की लड़की और 10 साल के लड़के की हुई मौत,
दादी के साथ गए शहर से बाहर,
लौटने के बाद बिगड़ी तबियत,
मृतक बच्चों के नाम अभिषेक और मोना शाक्य।
बलिया-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
बीजेपी ने पूर्वांचल को मच्छर, माफिया दोनों से मुक्त किया
एक जमाने में उत्तरप्रदेश में देसी कट्टे बनते थे
आज उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल, तोप के गोले बन रहे
अगर युद्ध की नौबत आई तो यूपी में बना तोप का गोला
पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा
बुचड खाने की जगह गौशाला बनाने का काम बीजेपी ने किया
पखांजूर-
नाबालिग लड़कियों से हाथापाई का मामला
कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच टीम की गठित
पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बनाएंगे रिपोर्ट
आबकारी के दो दारोगा ने IAS ऑफिसर बन कर की थी हाथापाई
बालासोर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं
बीते साल में नवीन बाबू की तबियत बिगड़ती जा रही
जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं
अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं
ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं
तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है
10 जून को जब बीजेपी की सरकार बनेगी
तब एक स्पेशल कमिटी गठित कर जांच करेगी
अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही
जांच करके सारी सच्चाई देश, ओडिशा के सामने लाएगी
बालासोर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
10 साल पहले लोगों को लगता था
घोटालों को रोकना असंभव था
10 साल में बिना घोटाले की सरकार चलाकर दिखाई है
10 पहले लगता था, आतंकवाद थामा नहीं जा सकता
हमने देश के बड़े शहरों को बम धमाकों से मुक्त किया
बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया की प्रेस कान्फ्रेस शुरू.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने चुनावी कार्यक्रम के बीच सागर के बारोदिया नोनागिर पहुंचे...
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ है...
पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई..
स्थानीय लोगो की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया...
कांग्रेस इस मामले में सियासत कर रही है...
यह मामला कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय हुआ था...
उस समय कांग्रेस की सरकार में कार्रवाई होती तो यह घटना नही घटती....
सागर के ही अनुसूचित जाति वर्ग के धनप्रसाद की मौत कांग्रेस की सरकार के समय हुई थी...
तब कांग्रेस के नेता वहा नही पहुंचे...
बीजेपी हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए खड़ी रही है...
कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर को चुनाव में प्रत्याशी खड़े कर हराने का काम किया...
कांग्रेस के लोग कहते कुछ है लेकिन यह अनुसूचित जाति को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते रहे है...
जीतू पटवारी हमारी अनुसूचित जाति की बहन के लिए विवादित बयान देते है...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के महिला प्रताड़ना के मामले सबको पता है...
बालासोर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजेडी उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं...ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे... आपने बीजेडी को 25 साल दिए लेकिन उन्होंने विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया।"
#WATCH बालासोर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजेडी उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं...ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे... आपने बीजेडी को 25 साल… pic.twitter.com/SMiywc6xTd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
होटल बेबीलॉन के अवैध कब्जे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई.....
नगर निगम ने होटल बेबीलॉन के अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर
होटल संचालक ने नाले पर कब्जा कर बना दिया था किचन, चिलर और स्टोर रूम....
नाले को मोड़कर कर दिया था अवैध निर्माण.....
लगभग 8 हजार वर्ग फीट पर था होटल का अवैध निर्माण
अभी भी नाले के बड़े हिस्से पर बाकि है अवैध निर्माण
हरियाणा के कैथल में लोग बढ़ते तापमान से बचने के लिए जूस और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। आज अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले 6 दिनों तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान जताया है।
#WATCH | People in Haryana's Kaithal resort to consuming juices and cool drinks to beat the rising mercury which is expected to touch maximum 48 degrees Celsius today
IMD predicts mercury to remain above 40 degrees Celsius for next 6 days. pic.twitter.com/WjVXFjTdff
— ANI (@ANI) May 29, 2024
ग्वालियर
गर्मी को लेकर कलेक्टर का बड़ा आदेश,
सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी कोचिंग क्लास,
बढ़ते हुए तापमान ओर लू के रेड अलर्ट को लेकर लिया फैसला,
कोचिंग क्लासेस के संबंध में धारा- 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया।
धमतरी
जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गृह ग्राम
बीएसएफ में हवलदार के पद पर जैसलमेर राजस्थान में पदस्थ था जवान
जवान को था ब्लैड कैंसर की बीमारी
दिल्ली में इलाज के दरमियान ली अंतिम सांस
नगरी के बरबांधा में अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव हुआ शामिल
विधायक अंबिका मरकाम अंतिम यात्रा में हुई शामिल
भिलाई
CSEB कॉलोनी के मकानो में नशाखोरों का कब्जा
अनाथ नाबालिक को बेरहमी पीटने का वीडियो हो रहा वायरल
नाबालिक का हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर रहे
वीडियो में चार युवक गांजा बेचने की बात करते आ रहे है नजर
गांजा, शराब समेत सूखे नशे का कर रहें हैं कारोबार
डर के कारण पीड़ित नही करा रहा मामला दर्ज
भिलाई तीन थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
नर्सिंग घोटाला मामला...
सीबीआई ने चार आरोपियों को कोर्ट में किया पेश...
रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में किया गया पेश...
कोर्ट ने चारों आरोपियों को एक जून तक की रिमांड पर भेजा...
कल देर शाम 9 आरोपियों को कोर्ट में कर चुकी है पेश...
सभी 9 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल...
झारखंड
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
10 सालों में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए ही काम किया है
आज 4 करोड़ पीएम आवास बने हैं
करोड़ों शौचालय बने हैं, गैस का सिलेंडर मिला है
45 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुले हैं
उन लोगों ने 55 साल केवल देश को लूटने का काम किया
आज राहुल गांधी किस स्थान पर हैं?
अच्छा काम किए होतो तो आज अच्छे स्थान पर होते
लेकिन आज वे विलुप्त प्रजातियों में आ रहे हैं
नारायणपुर-
कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रजनु नेताम का बयान
मंत्री केदार कश्यप के बयान पर किया पलटवार
BJP की सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा
छात्राओं के छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपियों को सरकार दे रही संरक्षणम
चिरमिरी-
पुराना गोदरीपारा इलाके में नजर आया सफेद भालू
पानी और भोजन की तलाश में पहुंचा सफेद भालू
पुराना गोदरीपारा इलाके में नजर आया भालू
चिरमिरी वनपरिक्षेत्र का मामला
आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर के पुत्र शोएब ढेबर के खिलाफ भी FIR दर्ज.... गवाह को पिछा करके धमकाने, रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी समेत अवैध वसूली की धाराओं में मामला दर्ज....शोएब ढेबर और उनके अज्ञात वकील के खिलाफ सिविल लाइन थाना में दर्ज हुई FIR.....
बिहार के बेगूसराय मटिहानी के स्कूल में भीषण गर्मी
भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश
छात्राओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती
भिंड
घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म,
पीड़िता की हालत नाजुक,
आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार,
आरोपी के जांघ में गोली लगी,
मालनपुर थाना पुलिस की कार्रवाई,
सिघवारी गांव में घर में घुसकर युवती के साथ आरोपी शिवम ने किया था दुष्कर्म।
मंत्री केदार कश्यप की PCC चीफ दीपक बैज को चुनौती
मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज को कहा
दीपक बैज मेरे साथ नारायणपुर और पखांजूर चले
मृतक परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात करें
दोनों घटना कांग्रेस पदाधिकारी के माध्यम से हुई
दीपक बैज पुलिस जवानों को बदनाम कर रहे हैं
जगदलपुर-
बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा इलाके में लगाए नक्सली बैनर पोस्टर
लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलग अलग इलाकों में लगाए बैनर पोस्टर
कथित तौर पर पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा पोस्टर लगाए गए
भाजपा के दो स्थानीय कार्यकर्ताओं को दी गई धमकी
धर्मांतरण के नाम पर आदिवासियों को आपस में लड़ा रहे बीजेपी नेता
बिहार: बेगूसराय DM रोशन कुशवाहा ने कहा, "मटिहारी स्कूल में गर्मी की वजह से कुछ छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी। उसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया... वर्तमान में सभी छात्रों की तबियत ठीक है... गर्मी के कारण इस तरह की जितनी भी घटनाएं हो रही हैं उसकी निगरानी के लिए जितने भी हमारे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैं उन्हें निर्देशित किया गया है। अगर कहीं भी किसी बच्चे की तबियत खराब होने की खबर सामने आती है तो उसके प्रथम उपचार के लिए जरूरी चीजें स्कूल में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं..."
#WATCH बिहार: बेगूसराय DM रोशन कुशवाहा ने कहा, "मटिहारी स्कूल में गर्मी की वजह से कुछ छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी। उसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया... वर्तमान में सभी छात्रों की तबियत ठीक है... गर्मी के कारण इस तरह की जितनी भी घटनाएं हो रही हैं… https://t.co/VL92iIqWj6 pic.twitter.com/qvZNgVFMpN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम चुनाव हार गए। इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है..."
#WATCH महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम चुनाव हार गए।… pic.twitter.com/nkgUa43S5Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
केबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बयान
4 जून के बाद INDI का END हो जाएगा
4 जून के बाद राहुल गांधी बेरोजगार हो जाएंगे
छग के कांग्रेस नेता गांधी परिवार का चरणवंदन करेंगे
कांग्रेस नेताओं के पास चरणवंदन के अलावा कोई रोजगार नहीं
4 जून को हारने के बाद राहुल गांधी थाईलैंड जाएंगे
आत्म चिंतन करेंगे और पता नहीं क्या-क्या करेंगे?
EVM नहीं कांग्रेसियों का दिमाग हैक हो गया है
छग के कांग्रेस प्रत्याशी अलीबाबा चालीस चोर की तरह है
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "उनका(अरविंद केजरीवाल) चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ... ये बहुत स्पष्ट दिखता है कि भरी 47 डिग्री सेल्सियस में वे(अरविंद केजरीवाल) रोड शो कर रहे हैं लेकिन बेल मांगते हैं तबियत खराब का बहाना बनाकर..."
#WATCH हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "उनका(अरविंद केजरीवाल) चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ... ये बहुत स्पष्ट दिखता है कि भरी 47 डिग्री सेल्सियस में वे(अरविंद केजरीवाल) रोड शो कर रहे हैं लेकिन बेल मांगते हैं… https://t.co/SuFjQqef2z pic.twitter.com/2UJf3ozzRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
पटना, बिहार: सरकारी स्कूलों में छात्रों के बेहोश होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में लोकतंत्र नहीं रह गया है, ना सरकार रह गई है केवल अफसरशाही रह गई है... स्कूल के समय को लेकर मुख्यमंत्री की बात भी नहीं सुनी जाती है। मुख्यमंत्री इतने कमजोर क्यों हो गए हैं? 47 डिग्री तापमान है लू चल रही है, छोटे बच्चों का ध्यान देना चाहिए। डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि लू में मत निकलो। बिहार के स्कूलों की आधारभूत संरचना भी उस तरह का नहीं है कि स्कूलों में बच्चें सुरक्षित रहेंगे। ये दिखा रहा है कि मुख्यमंत्री को इन लोगों ने घेर रखा है।"
#WATCH पटना, बिहार: सरकारी स्कूलों में छात्रों के बेहोश होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में लोकतंत्र नहीं रह गया है, ना सरकार रह गई है केवल अफसरशाही रह गई है... स्कूल के समय को लेकर मुख्यमंत्री की बात भी नहीं सुनी जाती है। मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/GqpaMgkLAU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
डिब्रूगढ़, असम: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ा।
#WATCH डिब्रूगढ़, असम: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ा। pic.twitter.com/4RU8WmIcY5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
VIP रोड चला नगर निगम का बुलडोजर.....
नाले के किनारे अवैध कब्जों पर चल रहा बुलडोजर.....
श्रीराम मंदिर के पास नाले के दोनों तरफ बड़ी संख्या में किया था अवैध कब्जा
तीन शेड लगाकर तान घेर ली गई थी हजारों वर्ग फीट नाले की जमीन
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा काउंटिंग के पहले करेगी लोकसभा चुनाव की समीक्षा,
सभी प्रत्याशियों, प्रभारी सह प्रभारी ,संयोजक सहसंयोजकों को किया गया समीक्षा बैठक में आमंत्रित ,
चुनाव की शिकवा शिकायतें भी रखी जाएगी बैठक में ,
प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी लेंगे बैठक ,
काउंटिंग की तैयारियों पर भी होगी चर्चा .....
भिंड- रेप का आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार
मालनपुर पुलिस और आरोपी के तरफ से चली गोलियां
पैर में गोली लगने से घायल हुआ था रेप का आरोपी
मालनपुर पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में किया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने चलाई थी गोलियां
मालनपुर में पहाड़िया के पास आरोपी की मिली थी लोकेशन
पुलिस जल्द करेगी पूरे मामले का खुलासा
बिलासपुर-
घर में फ्रिज के कम्प्रेशर में हुआ ब्लास्ट
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कम
ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग
फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
हादसे में नहीं कोई जनहानि
कुम्हारपारा क्षेत्र की घटना
धमतरी- सूखे की मार झेल रहा गंगरेल बांध
गंगरेल बांध में 2 TMC उपयोगी पानी शेष
गंगरेल बांध में वर्तमान में 7 TMC है जलभराव
गंगरेल बांध की कुल क्षमता है 32 TMC
बांध में केवल 80 दिन का पानी शेष
46 साल बाद पहली बार सुखा गंगरेल बांध
1978 में हुआ था गंगरेल बांध का निर्माण
कई जिले की प्यास बुझाता है गंगरेल बांध
इस साल 5 जिले के 900 तालाबों में भरा गया पानी
भिलाई स्टील प्लांट में भी पानी सप्लाई किया बंद
जबलपुर@छिंदवाड़ा नरसंहार का मामला
जबलपुर रेंज के आईजी अनिल कुशवाहा छिंदवाड़ा के लिए हुए रवाना
छिंदवाड़ा में घटना स्थल का निरीक्षण करेगे जबलपुर आईजी अनिल कुशवाहा
दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "TMC और INDI जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है। क्या-क्या बोलते हैं। बंगाल के प्रति नफरत से भरी TMC के पास एक ही हथियार बचा है, 'हम ऐसा नहीं होने देंगे'... विकास के जो काम मोदी करता है, TMC कहती है कि 'हम ऐसा नहीं होने देंगे'..."
#WATCH दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "TMC और INDI जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है।… pic.twitter.com/0d8kMQ10GG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
बीजापुर अपडेट- पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामला
बद्देपारा के जंगलों में चल रही मुठभेड़ खत्म
मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली ढेर
8 लाख रुपए की इनामी नक्सली थी महिला
नक्सली लीडर मनीला के मारे जाने की खबर
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "गर्मी में आग लगने की घटना हमेशा ज्यादा होती है। इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी है और सामान्य से ज्यादा आग लग रही है। हम लोग रोज का 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। ये पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा है। ये पिछले 5 दिन से हुआ है...ये दिल्ली फायर सर्विस के लिए कठिन समय है... केवल मई के महीने में ही आग लगने की वजह से 12 की मृत्यु हो चुकी है। केवल मई के महीने में ही हमें 4000 से ज्यादा फायर की कॉल मिली है।"
#WATCH दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "गर्मी में आग लगने की घटना हमेशा ज्यादा होती है। इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी है और सामान्य से ज्यादा आग लग रही है। हम लोग रोज का 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। ये पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा है। ये पिछले 5 दिन से हुआ… pic.twitter.com/0r927EYnQF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
रायसेन- अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई
CM डॉ मोहन यादव की फटकार के बाद कार्रवाई
पुलिस ने 4 ट्रेक्टर ट्राली को किया जब्त
SDM संतोष मुद्गल और पुलिस की कार्रवाई
इंदौर : कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय बम और उनके पिता कांति बम को मिली अग्रिम जमानत
इंदौर हाइकोर्ट से मिली पिता पुत्र को अग्रिम जमानत
धारा 307 के प्रकरण में फरार चल रहे थे अक्षय बम और पिता कांति बम
पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...वे(योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए... पूरा देश ही राम भक्त है। सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या नहीं। तेजस्वी यादव ने तो उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बिहार में नौकरी दी है। वे(सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में तो रामराज ला नहीं पाए बल्कि उन्होंने बुलडोजर राज कायम कर दिया..."
#WATCH पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...वे(योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए... पूरा देश ही राम भक्त है। सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या… pic.twitter.com/NhRFEJFFh5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
बीजापुर-
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद
मौके से हथियार भी बरामद
बददेपारा इलाके में चल रही है मुठभेड़
बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर
SP जितेंद्र यादव ने की पुष्टि
मद्देड थाना क्षेत्र का मामला
दंतेवाड़ा- 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर
लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर
पुलिस की अपील का नक्सलियों पर व्यापक असर
आत्मसमर्पित नक्सली इन्द्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय
कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे नक्सली
ग्वालियर
नर्सिंग कॉलेजों का फर्जीवाड़ा,
फर्जीवाड़े में शामिल जय मां भगवती नर्सिंग कॉलेज कॉलेज को बंद कराने पहुंची टीम,
कागजों में चलता मिला जय मां भगवती नर्सिंग कॉलेज,
सीएम डाक्टर मोहन यादव के आदेश पर बंद कराने पहुंची थी सीएमएचओ की टीम,
सीएमएचओ डाक्टर आरके राजौरिया बोले..
गूगल से सर्च कर जब कॉलेज के पते पर पहुंचे तो वह मौके पर नहीं मिला,
इस कॉलेज के पास भवन ही नहीं था, दो साल से कागजों में चल रहा था,
इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का कोर्स संचालित था, कॉलेज में 50 सीटें थीं,
लेकिन न इसके पास अस्पताल था, न कॉलेज की बिल्डिंग, न स्टाफ - सीएमएचओ
जगदलपुर-
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार
पड़ोस में खेलने गई बच्ची को बनाया था शिकार
पीड़िता की मां की शिकायत पर किया मामला दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
भोपाल
नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ी हुई बड़ी खबर...
73 डेफिसिएंट नर्सिंग कॉलेजों को डेडलाइन, नहीं तो जाएगी मान्यता...
1 जून को देनी होगी 73 डेफिसिएंट नर्सिंग कॉलेज को अपनी रिपोर्ट...
कॉलेजों में पाई गई खामियों को दूर कर नर्सिंग काउंसिल दफ्तर में जमा करनी होगी पूरी रिपोर्ट...
सीबीआई की जांच रिपोर्ट में 73 नर्सिंग कॉलेज पाए गए थे डेफिसिएंट...
कॉलेजों के रिपोर्ट सौपने के बाद कामों के आधार पर फैसला लिया जाएगा...
डेफिसिएंट कॉलेज की खामियां दूर करने के लिए निर्देश 31 मार्च 2024 को दिए गए थे...
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर तीन सदस्य टीम ने दिए थे निर्देश...
सीबीआई ने अपनी जांच में 308 कॉलेजों में 169 को सूटेबल,66 अनसूटेबल और 73 डिफिसेंट पाए थे...
73 डेफिशिएंट कॉलेज को थोड़ी कमियां होने के कारण डिफिशिएंट कैटेगरी में रखा गया था...
इंदौर : नगर निगम फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
आज शाम रीगल चौराहे पर कांग्रेस करेगी सद्बुद्धि कीर्तन
मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
8 एफआईआर अब तक हो चुकी है दर्ज
इंदौर : रेडियो में पदस्थ उप निरीक्षक पर हुआ दुष्कर्म का मामला दर्ज
किराएदार रहने वाली महिला को जोर जबरदस्ती कर बनाए संबंध
महिला को ब्लैकमेल कर बना है शारीरिक संबंध
पल्लव नगर में आरोपी के घर किराए से रहती थी महिला
एरोड्रम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
गरियाबंद- धान नहीं उठाने वाले मिलर्स पर कार्रवाई
28 धान खरीदी केंद्र के प्रभारी और प्रबंधकों को नोटिस
1576 मेट्रिक टन धान का नहीं हुआ है उठाव
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाई शुरू
10 दिन के अंदर धान का उठाव करने के निर्देश
खरगोन-
IT विभाग की ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई
जिले के 4 जगहों पर IT विभाग ने मारा छापा
श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस पर मारा छापा
राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल समेत RM ईशान कोल्ड स्टोरेज पर छापेमार कारवाई
15 वाहनों में 30 अधिकारियों की टीम पहुंची है
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर समेत महाराष्ट्र के अधिकारी शामिल
चारों जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही IT की टीम
सुबह 6 बजे से चल रही IT की छापेमार कारवाई
सागर- पीड़ित परिवार से मिले डॉ CM मोहन यादव
बरोदिया-नैनागिर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले
पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे: CM
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का X पोस्ट...
सागर मामले पर पटवारी ने किया X पोस्ट...
मामले को लेकर जीतू पटवारी ने सीएम को लिखे पत्र को भी किया पोस्ट...
मामले को X पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की मांग...
पीड़ित परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग...
उच्च न्यायालय की निगरानी में सभी हत्याकांड की सीबीआई जांच की भी मांग...
जब तक जांच पूरी नहीं हो, सभी पीड़ित परिवारों को सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाने की मांग...
पेंड्रा-
राजस्व विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
बाबू अरविंद गुप्ता को किया गया गिरफ्तार
ACB ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेत रंगेहाथ पकड़ा
भवन निर्माण परमिशन के लिए मांगी थी रिश्वत
फरियादी रविशंकर गुप्ता से मांगी थी रिश्वत
भिंड- पड़ोसी युवक ने नाबालिग के साथ किया रेप
बदमाश ने नशे की हालत में नाबालिग से किया दुष्कर्म
गंभीर हालत में नाबालिग को अस्पताल में किया भर्ती
पिता और परिवार के सदस्य फैक्ट्री में मजदूरी करने गए थे
घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से हुआ फरार
मालनपुर थाना इलाके की इंडस्ट्री एरिया का मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
सूरजपुर-
तेज रफ्तार कार हुआ अनियंत्रित
सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर
कार सवार युवक को आई मामूली चोट
घटना का CCTV आया सामने
रेस्ट हाऊस के पास की घटना
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
इंदौर
आज से फिर एक्शन मोड में होगा जिला प्रशासन
जी + 3 ऊंची इमारतों की आज से फिर होगी जांच
फायर सेफ्टी नहीं होने पर सील होंगी बिल्डिंग
होटल, हॉस्टल, हॉस्पिटल, इंडस्ट्री और कमर्शियल संस्थानों पर होगा फोकस
नर्मदापुरम-
अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने रेत से भरी 5 डंपर किए जब्त
मुहासा-मनवाड़ा के बीच की गई कार्रवाई
SDM, तहसीलदार समेत खनिज विभाग की कार्रवाई
माखन नगर थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर@मुंबई के लिए 1 जुलाई से शुरू होगी डेली फ़्लाइट
इंडिगो चलाएगा जबलपुर से मुंबई के बीच नियमित फ्लाइट
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने एविएशन कंपनियों के अधिकारियों से दिल्ली में की मुलाकात
इंडिगो,जेट और स्पाइस विमान कंपनियों से जबलपुर से मुंबई के अलावा बेंगलुरु,अहमदाबाद,पुणे और कोलकाता की उड़ान शुरू करने की चर्चा
स्पाइस जेट जबलपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए 3 माह में शुरू करेगा फ्लाइट
फ़्लाइट के लिए 6 जून को लोग नो फ्लाइंग डे मनाने की कर रहे थे तैयारी
भिंड- पड़ोसी युवक ने नाबालिग के साथ किया रेप
बदमाश ने नशे की हालत में नाबालिग से किया दुष्कर्म
गंभीर हालत में नाबालिग को अस्पताल में किया भर्ती
पिता और परिवार के सदस्य फैक्ट्री में मजदूरी करने गए थे
घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से हुआ फरार
मालनपुर थाना इलाके की इंडस्ट्री एरिया का मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
सूरजपुर-
तेज रफ्तार कार हुआ अनियंत्रित
सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर
कार सवार युवक को आई मामूली चोट
घटना का CCTV आया सामने
रेस्ट हाऊस के पास की घटना
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
इंदौर
आज से फिर एक्शन मोड में होगा जिला प्रशासन
जी + 3 ऊंची इमारतों की आज से फिर होगी जांच
फायर सेफ्टी नहीं होने पर सील होंगी बिल्डिंग
होटल, हॉस्टल, हॉस्पिटल, इंडस्ट्री और कमर्शियल संस्थानों पर होगा फोकस
नर्मदापुरम-
अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने रेत से भरी 5 डंपर किए जब्त
मुहासा-मनवाड़ा के बीच की गई कार्रवाई
SDM, तहसीलदार समेत खनिज विभाग की कार्रवाई
माखन नगर थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर@मुंबई के लिए 1 जुलाई से शुरू होगी डेली फ़्लाइट
इंडिगो चलाएगा जबलपुर से मुंबई के बीच नियमित फ्लाइट
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने एविएशन कंपनियों के अधिकारियों से दिल्ली में की मुलाकात
इंडिगो,जेट और स्पाइस विमान कंपनियों से जबलपुर से मुंबई के अलावा बेंगलुरु,अहमदाबाद,पुणे और कोलकाता की उड़ान शुरू करने की चर्चा
स्पाइस जेट जबलपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए 3 माह में शुरू करेगा फ्लाइट
फ़्लाइट के लिए 6 जून को लोग नो फ्लाइंग डे मनाने की कर रहे थे तैयारी
अपडेट
छिंदवाड़ा- 26 वर्ष के युवक घटना को दिया अंजाम
परिवार वालों के सोने के दौरान रात करीब 3 बजे की हत्या
मृतकों में 4 महिला, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल
1 अन्य पुरुष का जिला अस्पताल में इलाज जारी
भोपाल
नर्सिंग घोटाला मामला...
मामले के सभी आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई...
29 मई यानी आज तक की सीबीआई को कोर्ट से मिली थी आरोपियों की रिमांड...
रिमांड के दौरान सभी आरोपियों को दिल्ली लेकर सीबीआई कर रही थी इंटेरोगेशन...
आज खत्म हो रही 13 आरोपियों की रिमांड...
मामले में आगे की पूछताछ के लिए और रिमांड मांग सकती है सीबीआई.
छिंदवाड़ा- 8 लोगों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
घर के मुखिया ने हत्या कर फांसी लगाकर की खुदकुशी
एक-एक कर सभी को उतारा मौत के घाट
आदिवासी परिवार के है सभी मृतक
हत्या करने का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव का मामला
अंबिकापुर- चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
अलग-अलग थानों में पुलिस ने कई धाराओं में किया केस दर्ज
2 महीने के अंदर जिले में चाइल्ड प्रोनोग्राफी के 30 से ज्यादा मामला दर्ज
बच्चियों की फ़ोटो आरोपियों ने किए थे सोशल मीडिया में अपलोड
NCRB के निर्देश पर सरगुजा पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर: BJYM नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने व्यापारी जयेश व्यास को भेजा 10 करोड़ का मानहानी नोटिस
मिश्रा ने कहा न तो उन्होंने रुपए लिए है और न ही उनके सामने रूपयो का लेनदेन हुआ है
सौगात मिश्रा ने युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और व्यापारी जयेश व्यास के बीच हुए सौदे की जानकारी की बात मानी
नोटिस देकर 7 दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा
व्यापारी जयेश व्यास ने लगाया था यूवा मोर्चा शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल पर 2 करोड़ की ठगी का आरोप
सीएम विष्णु देव साय आज झारखंड दौरे पर
झारखंड में 3 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
ओडिशा के साथ झारखंड में प्रचार की जिम्मेदारी मिली है भाजपा नेताओं को
इंदौर
इंदौर में बढ़े हिट स्ट्रोक के मामले
प्रतिदिन 100 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं अस्पताल
डिहाइड्रेशन और गर्मी के मरीज पहुंच रहे हैं अस्पताल
बीमार होने का मुख्य कारण है पानी की कमी और एसी की हवा
डॉक्टर जे डी हिदायत
दिन भर में पानी की उचित मात्रा का करें सेवन
एसी से सीधा निकलकर नहीं जाएं बाहर
ओआरएस का दिन में कम से कम एक बार सेवन करना
इंदौर
अब आज की जगह कल होगा सीआरएस निरीक्षण
महू और राऊ के बीच बिछी रेल लाइन का होना है सीआरएस
130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से होगा निरीक्षण
इस बार सीआरएस निरीक्षण में ज्यादा सावधानी बरत रहा है रेलवे
इससे पूर्व इंदौर - देवास - उज्जैन लाइन पर हुए सीआरएस में दो बच्चियों की हुई थी मौत
लगातार लोगों को सूचित करने का किया जा रहा है काम
आज एक बार ट्रॉली ट्रायल करने के बाद कल होगा सीआरएस निरीक्षण
अंबिकापुर-
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महिला की अस्पताल में नर्स की ड्यूटी लगाने लिए थे पैसे
4 लाख की ठगी की घटना को अंजाम देकर हो गया था फरार
बतौली पुलिस ने आरोपी को झारखंड के पलामू से किया गिरफ्तार
अन्य लोगों से भी ठगी किये जाने की आशंका