कोलकाताः कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों की परीक्षाओं को लेकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 1 जून से शुरू होगी और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 15 जून से होगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने 21 मार्च 2020 से देशभर के स्कूल और शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का निर्देश दिया था। वहीं, दूसरी ओर संक्रमण कम होने की स्थिति में कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया था।
West Bengal secondary education board exams will start from June 1 and the higher secondary education board exams will be held from June 15: West Bengal Council of Higher Secondary Education
— ANI (@ANI) December 26, 2020