Waynad Landslide: भूस्खलन पीड़ितों के लिए CM सिद्धारमैया ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 100 घर बनाएगी कर्नाटक सरकार |

Waynad Landslide: भूस्खलन पीड़ितों के लिए CM सिद्धारमैया ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 100 घर बनाएगी कर्नाटक सरकार

Waynad Landslide: भूस्खलन पीड़ितों के लिए CM सिद्धारमैया ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 100 घर बनाएगी कर्नाटक सरकार

Edited By :   Modified Date:  August 3, 2024 / 05:48 PM IST, Published Date : August 3, 2024/5:48 pm IST

नई दिल्ली। Waynad Landslide: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घोषणा की है कि, भूस्खलन प्रभावित वायनाड में कर्नाटक सरकार पीड़ितों के लिए 100 घरों का निर्माण करेंगे। सीएम सिद्दारमैया के इस ऐलान के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनका आभार जताया है। सिद्दारमैया के पोस्ट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “मैं वायनाड में इस कठिन समय के दौरान उदार समर्थन के लिए कर्नाटक के लोगों और सरकार का बहुत आभारी हूं। दुखद भूस्खलन के पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने की आपकी प्रतिबद्धता पुनर्वास प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीयों की करुणा और एकजुटता ही वह ताकत है, जिसकी वायनाड को अभी जरूरत है।”

Read More: Naxal Encounter: सर्चिंग के दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे नक्‍सली, मौके से 5-5 किलो के पाइप बम किए निष्क्रिय 

प्रियंका गांधी ने किया धन्यवाद

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक सरकार के इस पहल के सीएम सिद्दारमैया को धन्यवाद कहा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “करुणा और मानवता के इस भाव के लिए सीएम सिद्दारमैया और कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देती हूं।”  सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान करते हुए लिखा, “वायनाड में हुए दुखद भूस्खलन के मद्देनजर कर्नाटक केरल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। मैंने सीएम पिनराई विजयन को समर्थन का भरोसा दिया है और घोषणा की है कि कर्नाटक पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हम मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे और उम्मीद बहाल करेंगे।”

Read More: Ration Card E KYC: नहीं करवाई E-KYC तो राशन कार्ड से कट जाएगा आपका नाम, अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया देखें यहां 

लापता हुए 300 लोग

बता दें कि 30 जुलाई की सुबह वायनाड जिले में हुए भीषण भूस्खलन में 308 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हो गए। वहीं लगभग 300 लोग लापता हैं। बचावकर्मी नष्ट हो चुके घरों और इमारतों में खोजबीन करते समय जलभराव वाली मिट्टी सहित प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।

Read More: डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल का गन्ना किसानों को मिला लाभ, भोरमदेव शक्कर कारखाना ने किया 113 करोड़ 52 लाख रुपए का भुगतान 

परिजनों को सौंपे शव

Waynad Landslide: वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि, वायनाड आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान अंतिम चरण में है। सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बचावकर्मियों ने लोगों को बचाने की थोड़ी सी भी उम्मीद के बीच अपनी जान जोखिम में डाली। सरकार ने 148 पीड़ितों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए हैं, जबकि 10,042 लोग फिलहाल राहत शिविरों में रह रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp