Wayanad Landslides Update News: केरल में मौत बनकर आई लैंडस्लाइड! अब तक 54 लोगों की मौत, अब रेस्क्यू के लिए उतरे सेना के धुरंधर

Wayanad Landslides Update News: केरल में मौत बनकर आई लैंडस्लाइड! अब तक 54 लोगों की मौत, अब रेस्क्यू के लिए उतरे सेना के धुरंधर

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 12:55 PM IST

वायनाड: Wayanad Landslides Update News केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। यहां भारी बारिश ने एक तबाही मचा दी है तो दूसरी ओर भूस्खलन से मौतों का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। यहां अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। वहीं मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए। अभी भी मलबे में 100 से ज्यादा लोगों की फंसे होने की आशंका है। वहीं को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

Read More: Singrauli Borewell Accident News : 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बनारस से पहुंची टीम 

Wayanad Landslides Update News अब केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रभावित इलाकों में दमकल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों को तैनात किया है। एक अतिरिक्त एनडीआरएफ टीम वायनाड के रास्ते में है। कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी बचाव प्रयासों में सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर आज होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द करने को कहा है। इस बीच, पलक्कड़ प्रशासन ने अगले आदेश तक जिले में खनन पर रोक लगा दी है।

Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि 

जानकारी के मुताबिक लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुई। इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई। लैंडस्लाइड के चलते करीब 100 से ज्यादा लोग मलबे में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के साथ मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Read More: Retired Employee Pension Increase: पेंशनरों को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता, यहां के सीएम ने किया ऐलान

वायनाड में हुए इस भयानक भूस्खलन को लेकर अब राष्ट्रीय नेताओं ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा है कि ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं, मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान चल रहा है, केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की, केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।’

Read More: CG Crime Hindi News: अज्ञात लोगों ने पार्षद के मां को मारा चाकू, पिता पर भी किया जानलेवा हमला, जानें किस बात को लेकर हुआ बवाल 

राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भीषण भूस्खलन से बहुत दुखी हूँ। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।’

Read More: MP News: गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 4 छात्राएं एक साथ गायब, किताबें जमा करने गईं थी कॉलेज, फिर जो हुआ.. जानकर उड़ जाएंगे होश 

‘मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूँगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूँगा। मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूँ।’

Read More: LPG Price in Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले गृहणियों को बड़ी सौगात, अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, डबल इंजन की सरकार के सीएम ने किया ऐलान

अमित शाह ने कही ये बात

अमित शाह अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से मैं बहुत चिंतित हूं। NDRF युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है। दूसरी टीम प्रतिक्रिया अभियान को और मजबूत करने के लिए रवाना हो गई है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

-ट्रेन नंबर 16305 एर्नाकुलम-कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस को त्रिशूर में ही रोक दिया जाएगा।
– ट्रेन नंबर 16791 तिरुनेलवेली-पलक्कड़ पालरुवी एक्सप्रेस को अलुवा में ही रोक दिया जाएगा।
– ट्रेन नंबर 16302 तिरुवनंतपुरम-शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस को चालाकुडी में ही रोक दिया जाएगा।