वायनाड (केरल), 27 मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को मुंडक्कई-चूरलमाला क्षेत्रों में पिछले साल भूस्खलन में अपने घर गंवाने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए ‘मॉडल टाउनशिप’ की आधारशिला रखी।
यह टाउनशिप यहां कलपेट्टा के एलस्टोन एस्टेट में सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि पर तैयार की जाएगी।
इस कार्यक्रम में वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं।
इस टाउनशिप में कलपेट्टा बाईपास के किनारे सरकार द्वारा अधिग्रहित 64 हेक्टेयर भूमि पर सात-सात सेंट के भूखंड पर 1,000 वर्ग फुट के एक मंजिला मकान बनाए जाएंगे।
पिछले वर्ष 30 जुलाई को मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में भारी भूस्खलन हुआ था जिससे दोनों क्षेत्र लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए और 200 से अधिक लोगों की जान गई थी।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)