Wayanad landslide : बुजुर्ग महिला ने पेश की मानवता की मिसाल, कर्ज चुकाने के लिए बेची चाय, अब भूस्खलन पीड़ितों को दान की अपनी जिंदगीभर की कमाई

Wayanad landslide : बुजुर्ग महिला ने पेश की मानवता की मिसाल, कर्ज चुकाने के लिए बेची चाय, अब भूस्खलन पीड़ितों को दान की अपनी जिंदगीभर की कमाई

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 03:57 PM IST

वायनाड । Wayanad landslide : वायनाड भूस्खलन हादसे के बाद व्यवसायी, मशहूर हस्तियां और संस्थाएं मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में लाखों-करोड़ों रुपये दान देने में जुटी हैं। इसी के बीच पीड़ितों की मदद के लिए एक चाय की दुकान चलाने वाली बुजुर्ग महिला भी आगे आई ह। बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी कमाई और पेंशन उन लोगों के लिए दान कर दी हैं जो इस हादसे में अपना सब कुछ खो चुके हैं।  वायनाड भूस्खलन में 190 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: Mahila Samman Saving Certificate: साल 2025 तक बंद हो जाएगी महिलाओं के लिए ये सरकारी योजना!, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानें वजह

बता दें कि कोल्लम जिले के पल्लीथोट्टम निवासी सुबैदा अपना और अपने पति का पेट पालने के लिए एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं उन्होंने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) को 10 हजार रुपए दान किए हैं। उन्होंने अपनी चाय की दुकान से होने वाली मामूली आय और दंपति को मिलने वाली कल्याणकारी पेंशन से धनराशि दान की है।

Read More: Shivraj Singh on Congress : सदन में शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह..! कांग्रेस की ‘महाभारत’ के बीच शिवराज के ‘कन्हैया’, कृषि मंत्री के जवाबों से विपक्ष की हुई बोलती बंद

ब्याज चुकाने बैंक से निकाली थे पैसे

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले ब्याज चुकाने के लिए बैंक से राशि निकाली थी, लेकिन फिर हमने टीवी पर देखा कि वायनाड भूस्खलन में अपना सब कुछ खो चुके लोगों की मदद के लिए सभी से योगदान मांगा जा रहा है।’’ उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा, ‘‘मेरे पति ने तुरंत मुझसे कहा कि मैं जाकर जिलाधिकारी को रुपये दे दूं। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों की मदद करना ज्यादा जरूरी है, ब्याज तो बाद में भी चुकाया जा सकता है। इसलिए मैंने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर रुपये जमा करा दिए। मैं वायनाड जाकर मदद नहीं कर सकती।’’ सुबैदा ने आगे कहा कि, अगर उसने रुपये जमा किए और उसके साथ कुछ हो जाता है, तो न ही ब्याज का भुगतान किया जा सकेगा और न ही उस राशि से किसी की मदद की जा सकेगी।

Read More: Teacher Romance with Madam in School: स्कूल में ही शिक्षिका के साथ रोमांस करते पकड़ाए गुरुजी, पूरे गांव के सामने मैडम को पत्नी ने पीटा

दान करने बेच दी बकरियां

Wayanad landslide : उन्होंने कहा कि, यह तरीका बेहतर है और लोगों की मदद करने के लिए आगे आने का यह उनका पहला मौका नहीं है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि इससे पहले उन्होंने बाढ़ राहत प्रयासों के लिए धन दान करने को अपनी चार बकरियां बेच दी थी। हालांकि, कई लोगों ने उनके निस्वार्थ कार्य की आलोचना की है, लेकिन उनका कहना है कि, ‘‘जब से लोगों ने मेरे काम के बारे में सुना है, कई लोग यहां आए और कहने लगे कि तुमने अपनी कमाई बदमाशों को क्यों दी? उन्होंने कहा कि मैं यहां लोगों को रुपये दे सकती थी। क्या यहां लोगों को रुपये देना ज्यादा महत्वपूर्ण है या वायनाड में लोगों की मदद करना?’’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो