नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की जारी मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश की पांच विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) से आगे है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस दो-दो विधानसभा सीट पर आगे हैं जबकि राजस्थान में कांग्रेस, भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी दो-दो सीट पर आगे हैं।
पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अजेय बढ़त बना ली है, जबकि बिहार में सत्तारूढ़ राजग दो सीट पर आगे है।
उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर भाजपा की आशा नौटियाल कांग्रेस के मनोज रावत से आगे हैं।
वायनाड लोकसभा उपचुनाव में दो घंटे की मतगणना के बाद प्रियंका गांधी वाद्रा ने एक लाख से अधिक मतों से बढ़त बना ली है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रियंका गांधी को 1,65,487 वोट मिले, जबकि एलडीएफ के सत्यन मोकेरी 56,929 मतों के साथ दूसरे और भाजपा की नव्या हरिदास 31,018 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर हैं जहां भाजपा उम्मीदवार मझवान, गाजियाबाद, कुंदकरकी, खैर और फूलपुर में आगे हैं, जबकि सपा करहल और सीसामऊ में और रालोद मीरापुर में आगे है।
राजस्थान की सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा, कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार दो-दो सीट पर आगे हैं, जबकि झुंझुनू में एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।
पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक से आगे है, जबकि कांग्रेस बरनाला क्षेत्र में आगे है। चब्बेवाल में आप के इशांक कुमार चब्बेवाल ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वह 10वें दौर की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार से 21,081 मतों से आगे हैं। भाजपा के सोहन सिंह ठंडल तीसरे स्थान पर हैं।
असम में सत्तारूढ़ राजग गठबंधन पांच विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में चार सीट पर आगे है, जबकि विपक्षी कांग्रेस एक सीट पर आगे है।
अधिकारियों ने बताया कि गत पांच बार से कांग्रेस के कब्जे वाले सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार तंजील हुसैन ने तीसरे दौर की मतगणना के अंत में भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी दिप्लू रंजन सरमा पर 643 मतों की मामूली बढ़त बना ली है।
मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की पत्नी मेहताब चांडी संगमा ने पश्चिमी गारो हिल्स जिले के गाम्बेग्रे निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।
कर्नाटक के रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस संदूर क्षेत्र में आगे है, तथा भाजपा और जद-एस क्रमशः शिग्गांव और चन्नपटना निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है।
केरल की दो विधानसभा सीट पर, चेलाक्कारा विधानसभा में दो घंटे की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ एलडीएफ उम्मीदवार यू आर प्रदीप 5,000 से अधिक मतों से आगे हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने पलक्कड़ में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग से बढ़त बना ली है।
गुजरात में बनासकांठा जिले के वाव विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर से 1,174 मतों से आगे हैं।
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से भाजपा के संतुकराव मारोराव हंबार्डे आगे हैं।
दो लोकसभा सीट-वायनाड और नांदेड़ पर उपचुनाव हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ, राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, पंजाब और बिहार की चार-चार, कर्नाटक और केरल की तीन-तीन, मध्यप्रदेश की दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड तथा मेघालय की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ।
भाषा शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)