Water will be released from Pandoh Dam Mandi

भारी बारिश का कहर, नदी का जलस्तर बढ़ने पर डैम से छोड़ा जाएगा पानी, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील…

Water will be released from Pandoh Dam Mandi तीन—चार दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से पूरा शहर तबाह हो गया है।

Edited By :   Modified Date:  July 12, 2023 / 08:18 AM IST, Published Date : July 12, 2023/8:18 am IST

Water will be released from Pandoh Dam Mandi : हिमाचल। तीन-चार दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से पूरा शहर तबाह हो गया है। भारी बारिश से सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) और सिरमौर जिले के कालाअंब में सभी उद्योग बंद होने से प्रतिदिन करीब 500 करोड़ का नुकसान हो रहा है। तीन दिन से बिजली और सड़कें बंद होने और कामगारों के नहीं पहुंच पाने से उद्योग कारोबार पूरी तरह ठप्प पड़ गया है।

Read more: आज इन राशि वालों पर बुध होंगे प्रसन्न, बदल जाएगी किस्मत, मिलेंगे आय के नए स्रोत

लोगों से की गई अपील

वहीं नूरपुर पुलिस ने जानकारी दी कि जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण आज शाम 6 बजे से कल शाम 3 बजे तक पंडोह बांध (मंडी) से पानी छोड़ा जाएगा साथ ही लोगों से अपील है कि वे अगले कुछ दिनों तक निचले इलाकों जैसे नदी, नालों और बांध क्षेत्रों के पास न जाएं।

Read more: प्राइवेट स्कूल-कॉलेज संचालकों ने यूनिफॉर्म, बुक लेने के लिए बनाया दवाब तो होगा केस, कलेक्टर ने दिए निर्देश 

Water will be released from Pandoh Dam Mandi : राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंड़वाला, चरनिया के पुल टूटने और बद्दी के पुल से बड़े वाहनों पर रोक लगने से यहां से पिंजौर की ओर कोई भी ट्रक नहीं जा रहा। नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर दभोटा के समीप पुल में दरारें आने से वह भी बंद है। वहीं पिछले चार दिनों से उद्योगों में काम ठप्प पड़ा है और बद्दी को जोड़ने वाले अधिकांश पुल टूटने से कोई भी ट्रक नहीं जा रहा है। ट्रक संचालकों को प्रतिदिन 90 लाख से एक करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें