Tirupati temple floods: दक्षिण भारत में भारी बारिश ने तबाही मचाई है।आंध्रप्रदेश के चित्तूर सहित आसपास के जिलों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। ऐसे में दुनिया भर में प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थल तिरुमाला में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
पढ़ें- पाकिस्तान जाकर नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को बताया बड़ा भाई.. अब इधर मचा बवाल.. वीडियो वायरल
इसी बीच साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आंध्रप्रदेश सरकार से बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद भेजने की अपील की है।
पढ़ें- 3 अस्पताल ने कर दिया था मृत घोषित, पोस्टमॉर्टम से पहले मर्चूरी में चलने लग गई सांसें
‘आचार्य’ अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, ‘राज्य सरकार, टीटीडी, सभी राजनीतिक दलों, प्रशंसक संघों और अच्छे लोगों से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जितनी जल्दी हो सके हर संभव मदद करें। तिरुमाला और तिरुपति में भक्तों को भारी बारिश के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
पढ़ें- आमिर खान की ‘लाल सिंह चढ्ढा’ की रिलीज टली, अब 22 अप्रैल को दिखेगी सिनेमाघरों में
राज्य सरकार और टीटीडी को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। मैं सभी राजनीतिक दलों, साथ ही फैन क्लबों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और विभिन्न राहत शिविरों में उदारतापूर्वक अपना योगदान दें।’
Andhra Pradesh: Heavy rainfall leads to inundation of roads in Tirupati
CM YS Jagan Mohan Reddy has directed the authorities to be vigilant and take necessary measures in wake of the inclement weather. pic.twitter.com/4h6tdgv6Ro
— ANI (@ANI) November 18, 2021
Follow us on your favorite platform: