देखिए सपना चौधरी का वेस्टर्न और एथनिक फोटोशूट, जिससे घड़क उठा चाहने वालों का दिल | Watch Sapna Chaudhary's Western and Ethnic Photoshoot, which got the hearts of the fans

देखिए सपना चौधरी का वेस्टर्न और एथनिक फोटोशूट, जिससे घड़क उठा चाहने वालों का दिल

देखिए सपना चौधरी का वेस्टर्न और एथनिक फोटोशूट, जिससे घड़क उठा चाहने वालों का दिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: October 8, 2019 9:07 am IST

नई दिल्ली। अपने डांस और गानों से सबके बीच पैट बनाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते लोगों को को आश्चर्य चकित कर रही हैं। इस समय सपना का नया फोटोशूट पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आम तौर पर सपना चौधरी का देसी अंदाज लोगों को पसंद आता है वहीं जब वह वेस्टर्न लुक में सामने आती हैं तो देखने वालों की धड़कनें थम जाती हैं।

यह भी पढ़ें — विवादों में बिग बॉस 13, अश्लीलता परोसने का अरोप लगाकर केंद्रीय मंत्री को लिखा…

सपना के नए फोटोशूट में उनका वेस्टर्न अंदाज और एथनिक लुक दोनों ही कहर बरपा रहे हैं। देखिए सपना चौधरी का यह जबरदस्त अंदाज…

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज अपने शोज के अलावा कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें — पूनम पांडे ने फिर से पोस्ट की बेहद हॉट तस्वीरें और वीडियो , यहां दे…

रोहतक की सपना चौधरी आज पूरे देश में अपने काम की वजह से जानी जा रही हैं।

कभी अपने करियर की शुरुआत 3100 रुपये से करने वाली सपना चौधरी एक शो के लगभग पांच लाख रुपये चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें —  movie review : फिल्म ”सैरा नरसिम्हा रेड्डी” में चिरंजीवी और अमिता…

सपना को कुछ साल पहले उनके डांस शोज के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा था जिसके बाद सपना ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी।

इसके बाद टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 में आने का सपना को मौका मिला और उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया।

यह भी पढ़ें — film review : पैसा वसूल है ”WAR”, एक्टिंग डांस और डैशिंग अंदाज से…

सपना चौधरी हरियाणा में एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहती हैं जहां पर स्टेट के युवा कलाकारों को काम करने का मौका दिया जाएगा। सभी तस्वीरेें साभार: Instagram@SapnaChoudhary

 

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/2lu9CtVSGpo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers