किसान आंदोलनः आज भी बैठक में नहीं निकला कोई हल, सरकार ने किसानों को 9 दिसंबर को फिर बुलाया चर्चा के लिए

किसान आंदोलनः आज भी बैठक में नहीं निकला कोई हल, सरकार ने किसानों को 9 दिसंबर को फिर बुलाया चर्चा के लिए

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों का जत्था पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आज सरकार ने किसानों को कृषि कानून पर चर्चा के लिए बुलाया था, लेकिन आज भी कोई हल नहीं निकल पाया। बता दें कि आज किसान और केंद्र सरकार के बीच दूसरी बार बैठक हुई। बताया जा रहा है कि सरकार ने किसानों को 9 दिसंबर को एक बार फिर चर्चा के लिए बुलाया है।

Read More: राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रु दान करे सरकार- बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री ने कहा- हमारे राम और उनके राम में अंतर

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आप सभी वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों से, विरोध स्थल पर, घर जाने की अपील करता हूं। हम एक और दौर की बैठक के लिए कल मिल सकते हैं।

Read More: ये हिंदू गद्दार हैं.. किसान आंदोलन में यूवी के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान वायरल

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले 9 दिसंबर को सभी हितधारकों के अनुरोध पर किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच वार्ता का दौर चलेगा। बता दें कि किसानों ने सरकार से कृषि बिल को रद्द कर नए कानून बनाने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। वहीं, किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का भी आह्वान किया है।

Read More: KBC के 51, 61 और 62वें एपिसोड में प्रतियोगियों की मदद करेंगे सुपर 30 के आनंद कुमार, मिला एक्सपर्ट बनने का मौका