Then there is a warning of heavy rain, schools and colleges will remain closed in 22 districts

फिर भारी बारिश की चेतावनी, 22 जिलों में स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, ऐहतियातन इस सरकार ने जारी किए आदेश

Then there is a warning of heavy rain, schools and colleges will remain closed in 22 districts

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: November 26, 2021 11:58 am IST

चेन्नई,  तमिलनाडु। राज्य में भारी बारिश के कहर के बीच  मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए सरकार ने 22 जिलों में स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है।

पढ़ें- माइक टायसन मैच से पहले बनाते थे संबंध, था ये सबसे बड़ा डर.. ड्राइवर ने किया सिक्रेट का खुलासा

बताया जा रहा है जान-माल की कोई क्षति न पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

पढ़ें- कुत्ते का मीट अब होने जा रहा बैन.. मर्दानगी के नाम पर इस देश में खाया था कुत्ते का मीट

मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए दो दिन पहले ही आईएमडी ने पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, टूथुकुडी, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिलों और कराईकल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी।

पढ़ें- देश में कोरोना के 10,549 नए केस, 488 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा

गौरतलब है कि कल लगातार बारिश से मदुरै शहर के कई हिस्सों में जलभराव गया था। यहां के जिला कलेक्टर ने कल ही मदुरै के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी।

 

 
Flowers