श्रीनगर, 23 जनवरी (भाषा) कश्मीर में अधिकारियों ने एक परामर्श जारी कर लोगों को अगले सात दिन तक जंगल में आग लगने के उच्च जोखिम के बारे में चेतावनी जारी की है।
कश्मीर संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में घाटी के सभी 10 जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे आग की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खतरे के बारे में जागरूक करें।
पत्र में कहा गया है, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि सभी लोगों को (विशेषकर आग लगने की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वालों को) वर्तमान जोखिमों के बारे में जागरूक किया जाए तथा किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाएं।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल