वक्फ संशोधन विधेयक: जेपीसी ने गुजरात सरकार के प्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों से मुलाकात की |

वक्फ संशोधन विधेयक: जेपीसी ने गुजरात सरकार के प्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों से मुलाकात की

वक्फ संशोधन विधेयक: जेपीसी ने गुजरात सरकार के प्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों से मुलाकात की

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 06:27 PM IST, Published Date : September 27, 2024/6:27 pm IST

अहमदाबाद, 27 सितंबर (भाषा) संयुक्त संसदीय समिति ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर अपने राष्ट्रव्यापी परामर्श के तहत शुक्रवार को गुजरात सरकार और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने जेपीसी के समक्ष राज्य सरकार के सुझाव प्रस्तुत किए। जेपीसी यहां एक होटल में प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही है।

सांघवी ने बैठक के बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया हालांकि उन्होंने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पहले ही अधिनियम में संशोधन के केंद्र के कदम की सराहना कर चुकी है।

सांघवी ने संवाददाताओं से कहा, “गुजरात सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेपीसी से मुलाकात की और प्रस्तावित संशोधन पर सुझाव दिए। हमारे सुझाव सभी नागरिकों के हितों के अनुरूप थे। न केवल राज्य सरकार, बल्कि आम लोगों ने भी अधिनियम में संशोधन के केंद्र के कदम का स्वागत किया है।”

जेपीसी ने गुजरात विधिक परिषद, अल्पसंख्यक समन्वय समिति के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कांग्रेस विधायक और राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य इमरान खेड़ावाला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की।

गुजरात विधिक परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कामदार ने कहा कि वर्तमान अधिनियम में आवश्यक बदलावों के बारे में सुझाव जेपीसी को सौंपे गए हैं।

खेड़ावाला ने संवाददाताओं से कहा कि वह और उनकी पार्टी वक्फ संपत्तियों को नियंत्रित करने वाले मौजूदा अधिनियम में संशोधन के खिलाफ हैं।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers