wanted criminal Rashid Encounter : झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 1 लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश राशिद कालिया उर्फ गेड़ा की एसटीएफ ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया। बदमाश राशिद को सीने में गोली लगने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
wanted criminal Rashid Encounter : बता दें कि कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ की टीम इस अपराधी के तलाश में थी। राशिद पर 1.25 लाख का इनाम रखा गया था। बताया जा रहा है कि राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती सहित 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं 10 जिले की पुलिस 3 साल से इस कुख्यात बदमाश राशिद की तलाश में थी।