Watch Video: शादी समारोह में PPE किट पहनकर खाना परोसते नज़र आए वेटर, कोरोना से बचने अपनाई टैक्नीक

Watch Video: शादी समारोह में PPE किट पहनकर खाना परोसते नज़र आए वेटर, कोरोना से बचने अपनाई टैक्नीक

  •  
  • Publish Date - July 26, 2020 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने शादी समारोह सहित सभी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि समय के साथ सरकार ने शादी समारोह को 50 लोगों की मौजूदगी में संपन्न किए जाने की अनुमति दे दी है। कोरोना काल में शादी की कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शादी समारोह में वेटर पीपीई किट पहनकर खाना परोसते नजर आ रहे हैं।

Read More: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, पाठ करने से बढ़ता है इम्यून सिस्टम..वातावरण होता है शुद्ध, हमारी संस्कृति और पूजा-पाठ साइंटिफिक

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में खाने के दौरान लोगों को एक दूसरे से काफी दूर-दूर बैठे देखा जा सकता है। वहीं, कुछ वेटर्स खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं। जो वेटर्स लोगों को खाना परोस रहे हैं वो कोई आम पोशाख में नहीं हैं बल्कि पीपीई किट और फेस शिल्ड पहना हुआ है।

Read More: बच्चों को स्कूल जाना चाहिए, चाहे कोरोना का संक्रमण चरम पर हो, राष्ट्रपति की भी यही राय: व्हाइट हाउस

बताया जा रहा है कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मुदिनेपल्ली गांव का है। जहां 22 जुलाई को शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी के दौरान आयोजकों ने कैटरर्स को निर्देश दिया था कि वे अपने सहयोगियों को कोरोना महामारी के कारण पीपीई किट पहनकर खाना परोसे। इस शादी समारोह में लगभग 200 लोगों के खाने की व्यवस्था थी।

Read More: सोमवार से खुलेंगी दुकानें, लौटेगी बाजार में रौनक, रक्षा बंधन और बकरीद को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला

बता दें कि आंध्र प्रदेश में अब तक 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से 43255 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 44431 लोगोे का उपचार जारी है। वहीं, प्रदेश में अब तक 985 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: नेता प्रतिपक्ष का बयान, CM ने PM से अधिकार मांगा और DM को दे दिया, जहां ज्यादा संक्रमण वहां बढ़ाया जाए लॉकडाउन’