Dadasaheb Phalke Award: नई दिल्ली। लेजेंडरी एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्ट्रेस को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने का ऐलान किया है। वहीदा अपने दौर की लीडिंग एक्ट्रेस रही हैं। फिल्म प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, गाइड जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को अवॉर्ड दिए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लेजेंडरी एक्ट्रेस के काम की तारीफ की। अनुराग ठाकुर लिखते हैं- इस साल का दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवेमेंट अवॉर्ड वहीदा रहमान जी को सिनेमा जगत में उनके शानदार योगदान के लिए दिया जाएगा, उन्हें ये अवॉर्ड देने का ऐलान करते हुए मुझे बहुत खुशी और सम्मान का एहसास हो रहा है। वहीदा जी ने हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी, इनमें प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, खामोशी जैसी फिल्में शामिल हैं।
read more: PM Awas क्षेत्र में डर का माहौल | अज्ञात लोगों की धमकियों से इलाके में मचा हड़कंप | Singrauli news
5 दशक के करियर में उन्होंने अपने किरदारों को परफेक्शन के साथ निभाया, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म रेश्मा और शेरा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित वहीदा जी ने भारतीय नारी के समर्पण, कमिटमेंट और ताकत का ऐसा उदाहरण पेश किया है जो कड़ी मेहनत की बदौलत अपने प्रोफेशन में एक्सीलेंस को अचीव कर सकती हैं”
”ऐसे दौर में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पारित हुआ है, वहीदा जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की उन लीडिंग लेडीज को सच्ची श्रद्धांजलि है, और उनको भी जिन्होंने फिल्मों के बाद अपनी लाइफ को जरूरतमंदों की भलाई के लिए समर्पित किया और समाज के भले के लिए काम किया।”
read more: गेहूं के 60 प्रतिशत रकबे में जलवायु-प्रतिरोधी किस्मों की खेती का लक्ष्यः कृषि सचिव
वहीदा रहमान एक्ट्रेस होने के साथ शानदार डांसर भी हैं, उन्होंने 5 दशक के करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। तमिल फिल्म Alibabavum 40 Thirudargalum से एक्ट्रेस ने बतौर डांसर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था, लेकिन उनकी तेलुगू मूवी Rojulu Marayi पहले रिलीज हुई, फिल्ममेकर गुरु दत्त संग वहीदा की जोड़ी सुपरहिट रही।
I feel an immense sense of happiness and honour in announcing that Waheeda Rehman ji is being bestowed with the prestigious Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award this year for her stellar contribution to Indian Cinema.
Waheeda ji has been critically acclaimed for her…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 26, 2023
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
4 hours ago