Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। आज राजस्थान में सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, राजस्थान इस बार मुफ्त इलाज चुनेगा, राजस्थान इस बार सस्ता गैस सिलेंडर चुनेगा, राजस्थान ब्याज मुक्त कृषि कर्ज चुनेगा, राजस्थान अंग्रेज़ी शिक्षा चुनेगा, राजस्थान OPS चुनेगा, राजस्थान जाति जनगणना चुनेगा। उन्होंने कहा, हर व्यक्ति को बड़ी संख्या में जाकर अपने मताधिकार इस्तेमाल करना चाहिए। जनता को हितकारी और गारंटी वाली सरकार चुननी चाहिए।
राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज
राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर
राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़
राजस्थान चुनेगा अंग्रेज़ी शिक्षा
राजस्थान चुनेगा OPS
राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार।
चुनिए जनता की हितकारी,…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में लोकतंत्र के महापर्व पर राज्य की जनता से मतदान की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 : बता दें कि 199 विधानसभा क्षेत्र में कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दरअसल, प्रदेश में कुल 36,101 स्थान पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 10,501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में वहीं, 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 26,393 मतदान केंद्र पर लाइव वेब कास्टिंग करवाई जाएगी। सभी मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी होगी।