पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरु, 5 जिलों की 44 सीटों पर हो रहा मतदान, पीएम ने की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरु, 5 जिलों की 44 सीटों पर हो रहा मतदान, पीएम ने की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 02:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर  मतदान शुरु हो गया है। बंगाल में विधानसभा चुनाव के  इस चौथे चरण में 373 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। 

इससे पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की है।

Read More: अपहरण, रिहाई और सवाल! सरकार को क्या संदेश देना चाहते हैं नक्सली?

2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इस चरण की 44 सीटों में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Read More: लॉक हुआ छत्तीसगढ़ का एक और जिला, यहां साप्ताहिक बाजारों पर लगा प्रतिबंध, निर्देश 

हावड़ा जिले की 9 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 10 सीट, अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटों पर मतदान जारी है।

बीजेपी के लिए इन सीटों पर बढ़त बनाना टेढ़ी खीरहै। हालांकि पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ   समेत वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने इस चरण के चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा दी है। 

Read More: शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

इन सीटों पर लगी है प्रतिष्ठा दांव पर
टॉलीगंज में बीजेपी की तरफ से बाबुल सुप्रियो का मुकाबला टीएमसी के मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास से है।
बेहाला पश्चिम सीट पर टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी का मुकाबला बीजेपी की उम्मीदवार एवं फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी से है।
पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी भाजपा के टिकट पर दोमजुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
चुचुड़ा में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच कड़ा मुकाबला हैं।

Read More: तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर